UKPSC PCS Result 2025: उत्तराखंड पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, यहां करें चेक और जानें Mains Exam Date

UKPSC PCS Result 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने PCS प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही आयोग ने मेन्स परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है, इसलिए आगे की तैयारी शुरू कर दें.

By Shubham | October 9, 2025 8:19 AM

UKPSC PCS Result 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने आखिरकार उन छात्रों के लिए खुशखबरी दे दी है जो UKPSC PCS Prelims Exam 2025 के परिणाम का इंतजार कर रहे थे. आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही पोस्ट-वाइज कटऑफ मार्क्स, फाइनल आंसर की और कैंडिडेट्स के अंक भी जारी किए गए हैं. यहां आप UKPSC PCS Result 2025 चेक करने के अलावा मेंस एग्जाम के बारे में डिटेल देखें.

UKPSC PCS Result 2025: कहां और कैसे देखें रिजल्ट?

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर या नाम के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी हुआ है, जिसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे रिजल्ट देखने के बाद कटऑफ मार्क्स और चयन प्रक्रिया को भी ध्यान से पढ़ें.

UKPSC PCS Main Exam 2025 कब है?

प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए फीस जमा करने का लिंक जल्द ही UKPSC की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर एक्टिव होगा. मुख्य परीक्षा 6 दिसंबर से 9 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी. इसके बाद सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- RPSC RAS Result 2025 OUT: कैसे चेक करें Rajasthan RAS Mains रिजल्ट? देखें कटऑफ अंक और PDF

UKPSC PCS 2025 Cut-Off Marks: कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स

श्रेणीकटऑफ मार्क्स
सामान्य (UR)92.8468
सामान्य (UF)88.7087
सामान्य (UKRA)74.2265
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)92.0712
ओबीसी (OBC)92.8470
अनुसूचित जाति (SC)87.9330
SC/UF83.7955
अनुसूचित जनजाति (ST)90.2610

नोट- इन कटऑफ अंकों से उम्मीदवार अपने प्रदर्शन का अंदाजा लगा सकते हैं और जान सकते हैं कि वे अगले चरण में शामिल होंगे या नहीं.

UKPSC PCS Result 2025: क्या करें कैंडिडेट्स?

  • अपने रिजल्ट की PDF डाउनलोड कर लें और प्रिंट लेकर रखें.
  • आगे की प्रक्रिया के लिए वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें.
  • मेन्स परीक्षा की तैयारी अब से ही शुरू करें ताकि चयन की संभावनाएं बढ़ें.

UKPSC PCS Result 2025 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक