SSC CGL Tier 1 में 139395 कैंडिडेट्स पास, जनरल कटऑफ 152.4 मार्क्स
SSC CGL Tier 1 Result 2025 Cut Off: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से सीजीएल परीक्षा के लिए टियर 1 का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट के साथ-साथ कटऑफ लिस्ट भी जारी हो गई है. एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में कुल 139395 कैंडिडेट्स पास हुए हैं.
SSC CGL Tier 1 Result 2025 Cut Off: एसएससी सीजीएल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ गई है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन SSC की ओर से सीजीएल भर्ती परीक्षा के टियर 1 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट के साथ साथ कैटेगरी वाइज कटऑफ लिस्ट भी जारी की गई है. इस बार एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में कुल 139395 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया है.
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 के बीच किया गया था. परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवार काफी समय से रिजल्ट और कटऑफ का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है. कटऑफ जारी होने से कैंडिडेट्स को यह साफ समझ में आ गया है कि आगे की चयन प्रक्रिया में उनकी स्थिति क्या है.
SSC CGL Tier 1 Result 2025 Cut Off लिस्ट जारी
हाल ही में जारी कैटेगरी वाइज कटऑफ (SSC CGL Tier 1 Category Wise Cutoff) और चयनित उम्मीदवारों के आंकड़ों से भर्ती प्रक्रिया की स्थिति साफ हो जाती है. इस लिस्ट के मुताबिक कुल 2781 उम्मीदवार अगले चरण के लिए उपलब्ध कराए गए हैं. अलग अलग श्रेणियों के लिए कटऑफ अंक और चयनित उम्मीदवारों की संख्या अलग रखी गई है, ताकि सभी वर्गों को समान मौका मिल सके.
| श्रेणी | कटऑफ अंक | उपलब्ध उम्मीदवारों की संख्या |
|---|---|---|
| अनुसूचित जाति (SC) | 137.16184 | 577 |
| अनुसूचित जनजाति (ST) | 130.16987 | 377 |
| अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 150.51402 | 892 |
| आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 152.14666 | 350 |
| सामान्य वर्ग (UR) | 152.47231 | 525 |
| श्रवण बाधित (HH) | 112.62423 | 30 |
| अस्थि बाधित (OH) | 127.48052 | 30 |
| कुल | — | 2781 |
सामान्य वर्ग की बात करें तो यहां कटऑफ सबसे ज्यादा 152.47231 अंक रही है. इस कैटेगरी से कुल 525 उम्मीदवारों को आगे के चरण के लिए चुना गया है. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी EWS की कट ऑफ 152.14666 अंक रही और इस वर्ग से 350 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इससे साफ है कि सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग में मुकाबला सबसे ज्यादा कड़ा रहा.
ओबीसी वर्ग के लिए कटऑफ 150.51402 अंक तय की गई है. इस कैटेगरी से सबसे ज्यादा 892 उम्मीदवार चयनित किए गए हैं, जो यह दिखाता है कि ओबीसी वर्ग से बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है. अनुसूचित जाति वर्ग के लिए कटऑफ 137.16184 अंक रही और 577 उम्मीदवार चुने गए हैं. वहीं अनुसूचित जनजाति वर्ग में कटऑफ 130.16987 अंक रही और 377 उम्मीदवारों को आगे का मौका मिला है.
SSC CGL Result 2025 तीन लिस्ट जारी
इस बार एसएससी की ओर से रिजल्ट तीन अलग अलग लिस्ट में जारी किया गया है. पहली लिस्ट में कुल 6196 कैंडिडेट्स को शामिल किया गया है. दूसरी लिस्ट में 2781 उम्मीदवारों के नाम हैं. वहीं तीसरी और सबसे बड़ी लिस्ट में 130418 कैंडिडेट्स को जगह दी गई है. तीनों लिस्ट मिलाकर कुल 139395 कैंडिडेट्स टियर 1 परीक्षा में पास हुए हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, 1419 कैंडिडेट्स पास, यहां करें चेक
