RRB NTPC Result: 3 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट

RRB NTPC Result: NTPC अंडरग्रैजुएट लेवल के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट या सीबीटी-1 परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक आयोजित की गई थी. वहीं अब कैंडिडेट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. इस भर्ती के तहत 3445 पदों पर नियुक्ति होगी. RRB NTPC परीक्षा के लिए आंसर की 15 सितंबर 2025 को जारी की गई थी.

By Shambhavi Shivani | September 28, 2025 11:33 AM

RRB NTPC Result: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा जल्द ही NTPC यूजी सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी. RRB NTPC की इस भर्ती के जरिए 3445 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. 

RRB NTPC Exam: कब हुई थी परीक्षा? 

NTPC अंडरग्रैजुएट लेवल के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट या सीबीटी-1 परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा की अवधि 90 मिनट की थी. और प्रश्नों की संख्या 100 थी.

RRB NTPC Answer key: 15 को जारी किया प्रोविजनल आंसर की 

इस परीक्षा के लिए 15 सितंबर 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी. 20 सितंबर 2025 तक कैंडिटेट्स के पास आपत्ति दर्ज करने का मौका था. वहीं अब कैंडिडेट्स को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है. 

RRB NTPC Exam Important Details: आरआरबी परीक्षा से जुड़ी कुछ खास बातें 

  • CBT-1 परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक हुई. 
  • हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग तय की गई. 
  • 15 सितंबर 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई. 
  • अभ्यर्थियों को 20 सितंबर 2025 तक आपत्ति दर्ज करने का मौका मिला. 

RRB NTPC Result Update In Hindi: कब तक जारी हो सकते हैं रिजल्ट?

उम्मीद है कि अक्टूबर 2025 के पहले सप्ताह तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. परिणाम और स्कोरकार्ड क्षेत्रीय RRB की वेबसाइटों पर उपलब्ध होंगे. 

RRB NTPC Result Steps To Download: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट 

रिजल्ट जारी होने के बाद आप इसे नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से देख सकते हैं-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
  • “NTPC UG Result 2025” लिंक पर क्लिक करें. 
  • लॉगिन विवरण जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर दर्ज करें. 
  • PDF में रोल नंबर / नाम खोजें और रिजल्ट डाउनलोड करें. 
  • इस पीडीएफ का प्रिंटआउट निकाल लें. 

यह भी पढ़ें- झटपट कर लें Apply, क्लर्क और पीओ बनने का आज आखिरी मौका