राजस्थान हाईकोर्ट सिविल जज मेन्स का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट करें चेक

Rajasthan High Court Civil Judge Main Result 2025: राजस्थान हाईकोर्ट में सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से सिविल जज भर्ती मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

By Ravi Mallick | November 13, 2025 7:56 PM

Rajasthan High Court Civil Judge Main Result 2025: राजस्थान हाईकोर्ट में सिविल जज बनने का सपना देखने वाले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Rajasthan High Court Civil Judge Main Result 2025 जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपने रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 मार्च 2025 तक का समय मिला था. इसके लिए प्रीलिम्स परीक्षा 27 जुलाई 2025 को हुई थी. प्रीलिम्स का रिजल्ट 19 अगस्त 2025 को जारी हुआ था. अब मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है.

Rajasthan High Court Civil Judge Mains Result 2025 चेक करने के स्टेप्स

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Recruitment” या “Results” सेक्शन पर क्लिक करें.
  • “Civil Judge Mains Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई डिटेल जैसे रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर भरें.
  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट रख लें.

Rajasthan High Court Civil Judge Result 2025 Check Here

इस बार कट-ऑफ भी अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार जारी की गई है. सामान्य वर्ग के लिए जहां उच्च अंक आवश्यक रहे, वहीं अन्य वर्गों के लिए थोड़ी छूट दी गई है. इससे स्पष्ट है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने सभी वर्गों के लिए समान अवसर सुनिश्चित किया है.

क्रमांकश्रेणी (Category)कट-ऑफ अंक (Cut-Off Marks)
01General150
02General (Widow)133.5
03General (Ex-Serviceman)116
04Scheduled Caste (SC)121
05Scheduled Tribe (ST)123
06OBC/MBC-NCL137.5
07More Backward Class-NCL120.5
08Economically Weaker Sections147
09PwBD (LD)106
10PwBD (B&LV)111

ऊपर दी गई टेबल में विभिन्न श्रेणियों के अनुसार परीक्षा के कट-ऑफ मार्क्स दर्शाए गए हैं. सामान्य (General) श्रेणी के लिए सबसे अधिक 150 अंक की आवश्यकता रही, जबकि PwBD (LD) श्रेणी के लिए कट-ऑफ 106 अंक रहा. वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए कट-ऑफ 147 अंक निर्धारित किया गया है. इस सूची से स्पष्ट होता है कि सामान्य वर्ग में प्रतिस्पर्धा सबसे अधिक रही, जबकि आरक्षित वर्गों के लिए थोड़ा कम कट-ऑफ रखा गया है ताकि सभी को समान अवसर मिल सके.

यह भी पढ़ें: बिहार के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाने का मौका, 12वीं पास करें अप्लाई