RBSE Class 5th, 8th, 10th, 12th Result: जल्द जारी होंगे नतीजे, डिजिलॉकर के माध्यम से ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

इस साल की राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा सुबह 8:30 बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक चली. राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक चली. सभी दिनों में परीक्षा सामान्यतः सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक आयोजित की गई.

By Abhishek Anand | May 18, 2024 2:59 PM

RBSE Class 5th 8th 10th 12th Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही कक्षा 5, 8, 10 और 12वीं के लिए RBSE रिजल्ट 2024 घोषित करने जा रहा है. राज्य भर में कक्षा 5, 8, 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्र अपना RBSE परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.

RBSE 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने से पहले RBSE के अधिकारियों द्वारा राजस्थान बोर्ड परीक्षा परिणामों की तिथि और समय की सूचना दी जाएगी.

इस साल की राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा सुबह 8:30 बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक चली. राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक चली. सभी दिनों में परीक्षा सामान्यतः सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक आयोजित की गई.

इस साल, लगभग 10 लाख छात्रों ने पूरे राज्य में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी, जबकि लगभग 9 लाख छात्रों ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी.

डिजिलॉकर के माध्यम से स्कोरकार्ड कैसे जांचें?

  • Step 1: डिजीलॉकर वेबसाइट पर जाएं या ऐप डाउनलोड करें.
  • Step 2: अब मोबाइल नंबर/आधार नंबर और ओटीपी या यूज़रनेम और पासवर्ड जैसी क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.
  • Step 3: इसके बाद, ‘शिक्षा’ अनुभाग में जाएं और फिर ‘राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) चुनें.’
  • Step 4: इसके बाद, अपना RBSE रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
  • Step 5: RBSE परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • Step 6: RBSE परिणाम 2024 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें.

Next Article

Exit mobile version