NIOS Class 10 Result Date 2025: NIOS कक्षा 10वीं का रिजल्ट जल्द, इस लिंक results.nios.ac.in से कर सकेंगे डाउनलोड
NIOS Class 10 Result Date 2025: NIOS 10वीं रिजल्ट 2025 जल्द जारी होने वाला है. परीक्षार्थी results.nios.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रोल नंबर और जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखें. डिजिलॉकर और SMS से भी रिजल्ट देखा जा सकता है. जानें रिजल्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया और पासिंग मार्क्स की जानकारी.

NIOS Class 10 Result Date 2025 in Hindi: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) जल्द ही कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्ट जून महीने के अंतिम सप्ताह में कभी भी जारी किया जा सकता है.
रिजल्ट जारी होने के बाद साइट पर ट्रैफिक बढ़ सकता है. ऐसे में परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रोल नंबर और जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखें, ताकि आखिरी समय में कोई दिक्कत न हो. (NIOS Class 10 Result Date 2025 in Hindi)
NIOS Class 10 Result Date 2025: कब हुई थी परीक्षा?
NIOS 10वीं की परीक्षा इस साल 9 अप्रैल से 19 मई 2025 तक आयोजित की गई थी. लाखों छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है और अब सभी को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.
NIOS 10वीं में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 5 विषयों में 33% अंक लाना जरूरी है. इसमें एक भाषा विषय भी शामिल होना चाहिए. इससे कम अंक होने पर छात्र अनुत्तीर्ण माने जाएंगे.
How to check NIOS Class 10 Result: ऐसे करें रिजल्ट चेक
1. सबसे पहले results.nios.ac.in वेबसाइट पर जाएं.
2. होमपेज पर “Public Examination Result – 10th” लिंक पर क्लिक करें.
3. अब अपना रोल नंबर और स्क्रीन पर दिया गया कोड दर्ज करें.
4. सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
5. रिजल्ट देखने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.
रिजल्ट देखने के अन्य विकल्प
रिजल्ट देखने के लिए छात्र डिजिलॉकर ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मोबाइल नंबर से लॉगिन कर रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकता है.
इसके अलावा, एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट पाया जा सकता है. इसके लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में NIOS10 टाइप करें और 5676750 पर भेजें. जवाब में रिजल्ट की जानकारी भेज दी जाएगी.