NEET PG Scorecard 2025: आज जारी होगा 50% AIQ सीटों का स्कोरकार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

NEET PG Scorecard 2025 आज NBEMS द्वारा 50% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के लिए जारी किया जाएगा. उम्मीदवार natboard.edu.in पर जाकर रोल नंबर और पासवर्ड के जरिए स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रिया के लिए जरूरी है.

By Pushpanjali | September 7, 2025 12:42 PM

NEET PG Scorecard 2025: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के लिए स्कोरकार्ड जारी करने जा रहा है. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवार natboard.edu.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

किसके लिए जारी होगा स्कोरकार्ड?

स्कोरकार्ड एमडी/एमएस, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी/डीआरएनबी (6 वर्षीय कोर्स) और एनबीईएमएस डिप्लोमा कोर्स (2025-26 सेशन) के लिए जारी किया जाएगा. यह स्कोरकार्ड केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए मान्य होगा, जिन्होंने 50 फीसदी एआईक्यू सीटों पर एडमिशन के लिए परीक्षा दी है.

स्कोरकार्ड में क्या-क्या होगा शामिल?

नीट पीजी स्कोरकार्ड में उम्मीदवार की ऑल इंडिया रैंक, एआईक्यू 50% कोटा मेरिट रैंक, काउंसलिंग के लिए पात्रता और श्रेणीवार योग्यता स्थिति (SC/ST/OBC/EWS) की जानकारी दर्ज होगी. यह स्कोरकार्ड 2025-26 अकादमिक सत्र के लिए एमडी, एमएस, डीएनबी, DrNB, पीजी डिप्लोमा और एनबीईएमएस डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए उपयोगी रहेगा.

स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका

  • सबसे पहले उम्मीदवार natboard.edu.in पर जाएं.
  • होमपेज पर नीट पीजी 50% एआईक्यू स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें.
  • अब स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह

एनबीईएमएस ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आगे की जानकारी और नोटिफिकेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. किसी भी सवाल या तकनीकी समस्या के लिए अभ्यर्थी एनबीईएमएस हेल्पलाइन नंबर 011-45593000 या ऑनलाइन कम्युनिकेशन पोर्टल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें: Success Story: कॉलेज छोड़ा, लेकिन बन गई सबसे कम उम्र की अरबपति! जानें कौन है ये शख्सियत