MPBSE MP Board 5th Result 2025 OUT: एमपी बोर्ड 5वीं का रिजल्ट किया जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
MPBSE MP Board 5th Result 2025 OUT: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 28 मार्च 2025 को कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है.

MPBSE MP Board 5th Result 2025 OUT in Hindi: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 28 मार्च 2025 को कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. छात्र और अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in और mpbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र अपने रोल नंबर और स्कूल आईडी के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
MPBSE ने कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 1 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थीं. छात्र अपने विषयवार अंक, कुल अंक और ग्रेड की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. अगर किसी छात्र को अपने रिजल्ट में कोई त्रुटि दिखती है, तो वे तुरंत अपने स्कूल प्रशासन से संपर्क करें.
MPBSE MP Board 5th Result 2025 OUT: पासिंग मार्क्स और कंपार्टमेंट परीक्षा
परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. यदि किसी छात्र को इससे कम अंक मिलते हैं, तो उसे बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट परीक्षा देने का अवसर मिलेगा.
How to Check MPBSE MP Board 5th Result 2025: रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया
रिजल्ट चेक करने के लिए यहां दिए गए चरणों के माध्यम से देख सकते हैं:
1. सबसे पहले rskmp.in या mpbse.nic.in पर जाएं.
2. दूसरे चरण में, ‘MP Board 5th Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
3. तीसरे चरण में, अपना रोल नंबर और स्कूल आईडी दर्ज करें.
4. चौथे चरण में, ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें और अपना परिणाम देखें.
5. अंतिम चरण में, भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंटआउट लें.
फरवरी से मार्च तक आयोजित हुई थी परीक्षा
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षा 24 मार्च से 5 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. मूल्यांकन के लिए मध्य प्रदेश भर में 322 केंद्र बनाए गए थे. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने और आधिकारिक पोर्टल पर अंक अपलोड करने के लिए बोर्ड द्वारा 1,19,000 से अधिक मूल्यांकनकर्ता नियुक्त किए गए थे.
पढ़ें: MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी? सबसे पहले यहां देखें