MCC NEET UG 2025 Counselling: राउंड 1 सीट अलॉटमेंट Result यहां, MBBS एडमिशन पर है ये अपडेट
MCC NEET UG 2025 Counselling: MCC NEET UG 2025 काउंसलिंग के राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट के बाद एडमिशन प्रोसेस तेज हो जाएगा. उम्मीदवार mcc.nic.in पर जाकर अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. यह प्रक्रिया देशभर के 15% AIQ सीटों के लिए हो रही है, जिसमें AIIMS, JIPMER और अन्य प्रमुख मेडिकल संस्थान शामिल हैं.
MCC NEET UG 2025 Counselling: नीट (NEET UG 2025) की तैयारी करने वाले लाखों छात्रों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करने जा रही है. यह रिजल्ट उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत दाखिले के लिए आवेदन किया था. इस काउंसलिंग में देशभर के डिम्ड यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़, AIIMS, JIPMER, ESIC और AFMC जैसे प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हैं. रिजल्ट MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर ऑनलाइन देखा जा सकेगा.
MCC NEET UG 2025 Counselling: रिजल्ट कैसे देखें?
- सबसे पहले mcc.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘UG Medical’ सेक्शन पर क्लिक करें.
- NEET UG 2025 काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट लिंक पर जाएं.
- लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
- अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- SSC Stenographer Grade C and D exam 2025: एसएससी की एक और परीक्षा रद, Bihar के इस सेंटर पर आई समस्या
MCC NEET UG 2025 Counselling: महत्वपूर्ण तिथियां
- राउंड 1 रजिस्ट्रेशन: 21 जुलाई से 7 अगस्त 2025
- राउंड 1 रिजल्ट जारी: 9 अगस्त 2025 (संभावित)
- रिपोर्टिंग पीरियड: 9 अगस्त से 11 अगस्त 2025
- डेटा वेरिफिकेशन: 19 और 20 अगस्त 2025
MCC NEET UG 2025 Counselling: काउंसलिंग प्रक्रिया
NEET UG 2025 काउंसलिंग चार राउंड में होगी. यहां जानकारी इस प्रकार है-
- राउंड 1
- राउंड 2
- राउंड 3
- स्ट्रे वेकेंसी राउंड- यदि सीटें खाली रह जाती हैं, तो अतिरिक्त राउंड भी आयोजित हो सकते हैं. इस प्रक्रिया से देशभर में 1.15 लाख से अधिक MBBS और BDS सीटों पर दाखिला होगा.
MCC NEET UG 2025 Counselling: जरूरी बातें
रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी होगा, जिसमें उम्मीदवार का नाम, अलॉटेड कॉलेज, कोर्स और कैटेगरी जैसी जानकारी होगी. सीट मिलने के बाद निर्धारित समय में संस्थान में रिपोर्ट करना अनिवार्य है, नहीं तो सीट रद्द हो सकती है. उम्मीदवार को दस्तावेजों की जांच और रिपोर्टिंग समय पर पूरी करनी होगी.
यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan पर कहां-कहां बंद हैं स्कूल? इस बार मिल रही 2 दिन की छुट्टी | School Closed 2025
