LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

Maharashtra Board 10th 12th Result 2024: इस दिन जारी हो सकता है महराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट

महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) मई 2024 में कक्षा 10वीं और 12वीं की महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित करेगा. महाराष्ट्र बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा परिणाम मई के अंतिम सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है, जबकि महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा परिणाम मई 2024 […]

By Abhishek Anand | May 11, 2024 12:18 PM

महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) मई 2024 में कक्षा 10वीं और 12वीं की महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित करेगा.

महाराष्ट्र बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा परिणाम मई के अंतिम सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है, जबकि महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा परिणाम मई 2024 के तीसरे सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है.

इससे पहले शुक्रवार को बोर्ड अध्यक्ष शरद गोसावी ने बताया कि एसएससी, एचएससी परीक्षा के परिणाम आज (10 मई) घोषित नहीं किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने महाराष्ट्र कक्षा 10वीं और महाराष्ट्र कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है, वे घोषणा के बाद अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mahresults.nic.in पर देख सकते हैं.

इस वर्ष राज्य भर में 14 लाख से अधिक छात्र कक्षा 12वीं और 15 लाख से अधिक छात्र कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं.

2023, में कुल 1,416,371 छात्र महाराष्ट्र HSC परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 1,292,468 छात्र सफल हुए, जिससे कुल उत्तीर्ण दर 91.25% हो गई. इनमें से छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया, 93.73% उत्तीर्ण दर हासिल की, जो पुरुष छात्रों द्वारा दर्ज की गई 89.14% उत्तीर्ण दर से काफी अधिक थी.

Next Article

Exit mobile version