IBPS PO Result 2025: आईबीपीएस पीओ का प्रीलिम्स रिजल्ट ऐसे करें चेक, इस वेबसाइट पर सबसे पहले

IBPS जल्द ही IBPS PO Result 2025 जारी करने वाला है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा 23 और 24 अगस्त को हुई थी. सफल उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. रिजल्ट समय पर चेक करना जरूरी है.

By Shubham | September 23, 2025 1:34 PM

IBPS PO Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) बहुत जल्द IBPS PO Prelims Result 2025 जारी करने वाला है. यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवार जिन्होंने 23 और 24 अगस्त 2025 को परीक्षा दी थी, वे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड का उपयोग करके परिणाम देख सकेंगे.

IBPS PO Result 2025: रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें?

रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां “IBPS PO/MT Prelims Result 2025” लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद एक लॉगिन पेज खुलेगा, जिसमें उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करना होगा. सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

IBPS PO Result 2025: स्कोरिंग पैटर्न और मार्किंग स्कीम

IBPS PO प्रीलिम्स का स्कोर ऑफिशियल मार्किंग स्कीम के आधार पर तैयार किया जाता है. हर सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलता है, जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाते हैं. सही और गलत जवाबों के आधार पर कुल स्कोर तैयार किया जाता है, जिससे सभी उम्मीदवारों का मूल्यांकन निष्पक्ष तरीके से होता है.

इसे भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: 70000 तक Salary की सरकारी नौकरी का मौका, SSC की इस भर्ती के लिए फटाफट कर दें अप्लाई

IBPS PO Result 2025: भर्ती का उद्देश्य और शामिल बैंक

IBPS PO परीक्षा 2025 देशभर के विभिन्न पब्लिक सेक्टर बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. इस भर्ती प्रक्रिया में कई बड़े बैंक शामिल हैं, जैसे – बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और पंजाब नेशनल बैंक.

इसे भी पढ़ें- NHRC का ऑनलाइन शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू, स्टूडेंट्स को करना होगा ये काम | NHRC Internship Programme