IBPS PO Prelims Result: कब आएगा पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम? देखें पिछले सालों का ट्रेंड

IBPS PO Prelims Result Update In Hindi: अगर आपने भी IBPS की प्रीलिम्स पीओ परीक्षा दी है तो आपको रिजल्ट का इंतजार होगा. ये खबर आपके लिए है. IBPS की ओर से पीओ प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. ऐसे में आइए जानते हैं पिछले कुछ सालों में रिजल्ट किस-किस डेट पर जारी किए गए थे.

By Shambhavi Shivani | September 18, 2025 12:17 PM

IBPS PO Prelims Result Update In Hindi: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) जल्द ही पीओ ऑफिसर प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये परीक्षा दी थी, वे रिजल्ट जारी होने के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट की मदद से देख और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट का सभी कैंडिडेट्स को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि रिजल्ट कब जारी किया जाएगा और पिछले साल क्या ट्रेंड्स क्या कहते हैं. 

IBPS PO Prelims Result 2025 Previous Years Trends: देखें पिछले साल का ट्रेंड 

वर्षपरीक्षा की तारीखेंरिजल्ट घोषित होने की तारीखगैप (दिनों में)
IBPS PO Prelims 202517, 23 और 24 अगस्त 2025सितंबर के आखिरी सप्ताह तक (संभावित)
IBPS PO Prelims 202419 और 20 अक्टूबर 202421 नवम्बर 202432
IBPS PO Prelims 202323, 30 सितम्बर और 1 अक्टूबर 202318 अक्टूबर 202317
IBPS PO Prelims 202215 से 16 अक्टूबर 20222 नवम्बर 202217
IBPS PO Prelims 20214 और 11 दिसम्बर 20215 जनवरी 2022

IBPS PO Prelims Result 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट 

  • परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं. 
  • होमपेज पर दिए गए IBPS PO Prelims Result 2025 लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब अपनी लॉगिन डिटेल्स (यूजर आईडी और पासवर्ड) दर्ज करें. 
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. 
  • स्क्रीन पर आपका IBPS PO प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 दिख जाएगा. 
  • रिजल्ट का स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें. 

यह भी पढ़ें- Graduates के लिए सुनहरा मौका, 368 पदों पर निकली जबरदस्त भर्ती