IBPS PO Prelims Result 2025 OUT: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक और जानें आगे का प्रोसेस

IBPS PO Prelims Result 2025 जारी हो चुका है. उम्मीदवार अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन/रोल नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करें. रिजल्ट में चयनित उम्मीदवार आगे Mains परीक्षा 2025 के लिए पात्र होंगे. रिजल्ट डाउनलोड करके सुरक्षित रखें.

By Shubham | September 26, 2025 5:26 PM

IBPS PO Prelims Result 2025 OUT: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS PO प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 को 26 सितंबर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपने रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज करना होगा.

IBPS PO Prelims Result 2025 OUT: एग्जाम का आयोजन

IBPS ने Probationary Officer (PO) प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का आयोजन 23 और 24 अगस्त 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था. परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया था और अब रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है. रिजल्ट देखने के बाद उम्मीदवारों को यह पता चल जाएगा कि वे मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए चयनित हुए हैं या नहीं.

IBPS PO Prelims Result 2025 OUT: आगे क्या है?

IBPS हर साल देशभर के विभिन्न बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है. इस भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं – प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होंगे, वे अब अगले चरण यानी IBPS PO Mains Exam 2025 में शामिल होंगे. मेन्स परीक्षा की तारीख IBPS जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा.  उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रिजल्ट चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखें. आगे के चरणों के लिए एडमिट कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी समय पर आधिकारिक पोर्टल पर जारी की जाएगी.

IBPS PO Prelims Result 2025 OUT: कैसे देखें?

रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां “IBPS PO/MT Prelims Result 2025” लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद एक लॉगिन पेज खुलेगा, जिसमें उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करना होगा. सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें- NEET UG 2025 Counselling: MCC ने बढ़ाया नीट काउंसलिंग रिपोर्टिंग का समय, जानें कब तक?