आईबीपीएस पीओ का रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें कहां और कैसे करें चेक

IBPS PO Pre Result 2025: आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की तरफ से पीओ भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होगा. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपना स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट- ibps.in पर चेक कर सकते हैं.

By Ravi Mallick | September 16, 2025 12:51 PM

IBPS PO Pre Result 2025: आईबीपीएस पीओ रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन यानी IBPS जल्द ही प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट जारी करेगा. ये परीक्षा देशभर के लाखों उम्मीदवारों द्वारा दी गई थी. अब सभी की निगाहें रिजल्ट पर टिकी हुई हैं ताकि आगे की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अपनी तैयारी को पक्का कर सकें.

IBPS PO में 5208 पदों भर्ती

IBPS PO भर्ती हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के लिए बैंकिंग सेक्टर में एक सुनहरा अवसर लेकर आती है. इस साल कुल 5208 पदों के लिए भर्ती की जाएगी. प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को किया गया था. इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे.

IBPS PO Pre Result ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले अपने ब्राउजर में ibps.in टाइप करें और ऑफिसियल वेबसाइट खोलें.
  • होमपेज पर “CRP PO/MT Prelims Result 2025” लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा.
  • सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसे आप PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट भी कर सकते हैं.

IBPS PO मेंस परीक्षा

जो भी उम्मीदवार इस प्रीलिम्स एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक से ऊपर आएंगे वे मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई करेंगे. IBPS PO के लिए मुख्य परीक्षा यानी मेंस एग्जाम अक्टूबर 2025 में आयोजित होने की संभावना है. आईबीपीएस पीओ भर्ती के रिजल्ट से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट आप ऑफिशियल वेबसाइट- ibps.in पर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करें ताकि रिजल्ट के समय किसी प्रकार की गलती या देर न हो.

यह भी पढ़ें: शिक्षक भर्ती के भाषा विषय का Revised रिजल्ट जारी, घटी सफल उम्मीदवार की संख्या