HPBoSE Supplementary Result 2025 OUT: हिमाचल बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, Direct Link यहां

HPBoSE Supplementary Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) ने 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट SMS और DigiLocker से भी उपलब्ध है. अंतिम मार्कशीट स्कूलों से प्राप्त करनी होगी.

By Shubham | September 13, 2025 12:29 PM

HPBoSE Supplementary Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन छात्रों ने इस साल कंपार्टमेंट परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा रिजल्ट SMS और DigiLocker के जरिए भी देखा जा सकता है. यहां आप HPBoSE Supplementary Result 2025 OUT होने के बाद डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं.

HPBoSE Supplementary Result 2025 OUT: परीक्षा कब हुई थी?

HP Board 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 22 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 22 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक आयोजित हुई थी. केवल वे छात्र इसमें शामिल हुए थे जो मुख्य परीक्षा में एक या अधिक विषयों में फेल हो गए थे.

HPBoSE Supplementary Result 2025 OUT: पासिंग मार्क्स क्या हैं?

सप्लीमेंट्री परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाना जरूरी है. यदि कोई छात्र 33 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाता है तो उसे पास माना जाएगा. वहीं जो छात्र पासिंग मार्क्स से कम स्कोर करेंगे, उन्हें 2026 में दोबारा परीक्षा देनी होगी.

इसे भी पढ़ें- IB ACIO Grade II Admit Card OUT: एसीआईओ ग्रेड-II भर्ती परीक्षा के ए़डमिट कार्ड जारी, ये रहा Direct Link

HPBoSE Supplementary Result 2025 OUT: कैसे डाउनलोड करें?

  • HPBoSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
  • होमपेज पर “Result” टैब पर क्लिक करें.
  • “Matriculation/Intermediate Supplementary Result July 2025” चुनें.
  • लॉगिन विंडो में अपना रोल नंबर डालें.
  • Submit बटन पर क्लिक करें और रिजल्ट देखें.
  • रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें.

HPBoSE Supplementary Result 2025 OUT: मार्कशीट कहां से मिलेगी?

HP Board ने साफ किया है कि ऑनलाइन उपलब्ध रिजल्ट सिर्फ अस्थायी स्कोरकार्ड हैं. छात्रों को अपनी अंतिम मार्कशीट अपने संबंधित स्कूल से प्राप्त करनी होगी. यदि रिजल्ट में कोई त्रुटि पाई जाती है तो छात्र HPBoSE की आधिकारिक ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं.

HPBoSE Supplementary Result 2025 चेक करें डायरेक्ट लिंक से