DU Admission 2025: आज जारी होगा माॅपअप राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, ऐसे करें चेक

DU Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) आज UG एडमिशन 2025 के लिए माॅपअप राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगी. उम्मीदवार शाम 5 बजे से आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीट स्वीकार करने और फीस भुगतान के लिए यूनिवर्सिटी ने तय समय सीमा दी है.

By Pushpanjali | September 8, 2025 12:55 PM

DU Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में स्नातक पाठ्यक्रमों (UG Courses) में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ी खबर है. यूनिवर्सिटी की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए माॅपअप राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज, 8 सितंबर 2025 को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने माॅपअप राउंड के लिए आवेदन किया है, वे डीयू के आधिकारिक एडमिशन पोर्टल admission.uod.ac.in या ugadmission.uod.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

क्लास 12वीं के अंकों के आधार पर एडमिशन

इस बार माॅपअप राउंड में प्रवेश प्रक्रिया सीयूईटी (CUET UG 2025) स्कोर पर नहीं बल्कि छात्रों की 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी. इससे उन अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा, जिन्होंने पहले के राउंड्स में सीट हासिल नहीं की थी.

सीट स्वीकार करने और फीस जमा करने की डेडलाइन

  • उम्मीदवारों को अपनी आवंटित सीट स्वीकार करने के लिए 11 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक का समय मिलेगा.
  • एडमिशन फीस का ऑनलाइन भुगतान 13 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा.
  • यदि तय समय में सीट कन्फर्म नहीं की जाती है, तो आवंटन स्वतः रद्द हो जाएगा.

स्पॉट राउंड-1 शेड्यूल

  • खाली सीटों का विवरण : 4 सितंबर 2025 (शाम 5 बजे)
  • आवेदन की तिथि : 4 से 7 सितंबर 2025 (शाम 5 बजे तक)
  • सीट अलॉटमेंट रिजल्ट : 8 सितंबर 2025 (शाम 5 बजे तक)
  • सीट स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 11 सितंबर 2025 (शाम 5 बजे तक)
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि : 13 सितंबर 2025 (शाम 5 बजे तक)

ऐसे करें रिजल्ट चेक

  • डीयू यूजी एडमिशन पोर्टल पर जाएं.
  • “माॅपअप राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्मतिथि भरकर लॉगिन करें.
  • रिजल्ट देखें और भविष्य के लिए पीडीएफ सेव कर लें.
    छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय-सीमा का ध्यान रखें और किसी भी समस्या की स्थिति में आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों को पढ़ें.

यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें: Success Story: कॉलेज छोड़ा, लेकिन बन गई सबसे कम उम्र की अरबपति! जानें कौन है ये शख्सियत