CG Vyapam Assistant Engineer Result: AE परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट

CG Vyapam Assistant Engineer Result 2023 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. मेरिट लिस्ट और रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को अगले चरण की जानकारी भी जल्द दी जाएगी. अब जानें पूरा अपडेट यहां.

By Shubham | October 4, 2025 11:36 AM

CG Vyapam Assistant Engineer Result: छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CG Vyapam) ने असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) भर्ती परीक्षा 2023 (EBJE23) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट और मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

CG Vyapam Assistant Engineer Result: कब हुई थी परीक्षा?

यह भर्ती परीक्षा 3 मार्च 2024 को आयोजित हुई थी. इसके बाद बोर्ड ने 21 जून को मॉडल आंसर-की जारी की थी, जिस पर आपत्तियां मंगाई गई थीं. विषय विशेषज्ञों ने सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की तैयार की और अब उसी आधार पर रिजल्ट घोषित किया गया है.

CG Vyapam Assistant Engineer Result: रिजल्ट कैसे चेक करें?

रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी. लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार अपनी मेरिट लिस्ट और अंक (Marks) देख सकते हैं. मेरिट लिस्ट PDF फॉर्मेट में जारी की गई है, जिसमें रोल नंबर, नाम, श्रेणी (Category), जन्मतिथि और कुल अंक जैसी डिटेल्स दी गई हैं.

उम्मीदवारों के लिए आगे की प्रक्रिया

चयनित उम्मीदवारों की जानकारी विभाग को भेज दी गई है. अब आगे की प्रक्रिया के लिए विभाग जरूरी निर्देश जारी करेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लगातार CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें ताकि किसी भी नए अपडेट को मिस न करें.

CG Vyapam Assistant Engineer Result: डाउनलोड करने के स्टेप्स

  • सबसे पहले CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं –vyapam.cgstate.gov.in
  • होमपेज पर मौजूद “Results” टैब पर क्लिक करें.
  • “Assistant Engineer (Electrical) Recruitment Examination (EBJE23)” लिंक चुनें.
  • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • अब अपना रिजल्ट देखें, डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.

इसे भी पढ़ें- RRB NTPC CBT 2 City Slip 2025: रेलवे एनटीपीसी सीबीटी 2 सिटी स्लिप जारी, Admit Card पर है ये अपडेट