BSEB STET Answer Key 2025: जल्द जारी होगी STET परीक्षा की आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड 

BSEB STET Answer Key 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 की आंसर की जारी कर सकता है. इसी के साथ रिस्पॉन्स शीट भी जारी की जाएगी. बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा 14 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी. आइए, जानते हैं कि आंसर की कैसे और कहां से डाउनलोड करें.

By Shambhavi Shivani | November 24, 2025 9:51 AM

BSEB STET Answer Key 2025: अगर आपने बिहार की एसटीईटी परीक्षा दी है तो ये खबर आपके काम की है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 की आंसर की जारी कर सकता है. उम्मीद है कि आज यानी कि 24 नवंबर 2025 को आंसर की जारी की जा सकती है. अगर आपने भी ये परीक्षा दी है तो आपको आंसर की का इंतजार होगा. आइए, जानते हैं कि आंसर की जारी होने के बाद इसे कहां और कैसे देखें. 

BSEB STET Answer Key 2025: आंसर की साथ रिस्पॉन्स शीट भी होगी जारी 

बिहार स्कूल एग्जामिशनेश बोर्ड (BSEB) की ओर से न सिर्फ आंसर की जारी की जाएगी बल्कि रिस्पॉन्स शीट भी जारी की जाएगी. इस पर प्रतिक्रिया दर्ज करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 27 नवंबर तक का समय है. 

BSEB STET 2025 Exam: कब हुई थी एसटीईटी परीक्षा? 

बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा 14 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी. एसटीईटी परीक्षा में दो पेपर थे. पेपर 1 सेकेंडरी स्तर के शिक्षकों के लिए और पेपर 2 सीनियर सेकेंडरी स्तर के शिक्षकों के लिए. मालूम हो कि सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए इस परीक्षा को काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है.  

BSEB STET Answer Key 2025 Steps To Download: कैसे डाउनलोड करें एसटीईटी आंसर की? 

  • सबसे पहले BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. 
  • यहां होमपेज पर आंसर की वाले लिंक पर क्लिक करें. 
  • लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें. 
  • इतना करते ही आंसर की ओपन हो जाएगी.
  • इसमें अपना Ctrl+F करके अपना नाम और रोल नंबर खोजें. 
  • आंसर की इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें. 

BSEB STET Answer Key 2025: समय रहते दर्ज करें आपत्ति

बोर्ड ने सभी कैंडिडेट्स को यह जानकारी दी है कि ये आंसर की प्रोविजनल होगी. यदि किसी कैंडिडेट्स को किसी प्रश्न पर आपत्ति है तो वे इसे ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं. सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. आपत्ति दर्ज करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 27 नवंबर तक का समय है. दर्ज करने के लिए शुल्क 50 रुपये तय किया गया है.

यह भी पढ़ें- बिहार में स्पोर्ट्स ट्रेनर की वैकेंसी, सैलरी होगी 1 लाख से ज्यादा