BSEB Compartment Result OUT: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, सबसे पहले यहां देखें
BSEB Compartment Result OUT: बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर और रोल कोड की मदद से चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक और तरीका यहां देखें.
BSEB Compartment Result OUT: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने शनिवार, 31 मई 2025 को कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अब अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
दो पालियों में हुई परीक्षा, लाखों छात्र हुए शामिल
बोर्ड द्वारा यह परीक्षा 2 मई से 13 मई 2025 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई—पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चली. परीक्षा में राज्य भर के लाखों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिन्होंने मुख्य परीक्षा में असफल होने के बाद दोबारा प्रयास किया.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
परिणाम देखने के लिए छात्रों को बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर “Compartment Result 2025” लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रोल कोड और रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें. कुछ ही सेकंड में स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट लिया जा सकता है.
इस साल का पास प्रतिशत
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में कुल 82.11% छात्र सफल घोषित किए गए हैं. इस परीक्षा में कुल 15,58,077 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें से 12,79,294 ने सफलता हासिल की है. वहीं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 की बात करें तो कुल 87.21% छात्र-छात्राएं पास हुए थे.
विज्ञान स्ट्रीम में 89.66%, वाणिज्य में 94.77%, और कला में 82.75% का पास प्रतिशत दर्ज किया गया था. लड़कियों ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन किया है—कुल 6,22,217 छात्राओं में से 5,52,783 उत्तीर्ण रही हैं, जो कि 88.84% की सफलता दर है.
