Bihar Board 12th Result 2025: तैयार रखें ये डिटेल्स, नहीं तो हाथ ना आएगी बिहार बोर्ड 12वीं की मार्कशीट

Bihar Board 12th Result 2025:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 12वीं के परिणाम की तिथि घोषित कर दी है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ये विवरण तैयार रखें ताकि आप अपनी मार्कशीट सबसे पहले डाउनलोड कर सकें.

By Govind Jee | March 24, 2025 8:07 AM

Bihar Board 12th Result 2025 in Hindi: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा 2025 के परिणाम का इंतजार कर रहे सभी छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. बिहार बोर्ड 12वीं का परिणाम 27 मार्च 2025 (गुरुवार) को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा, लेकिन इस पर बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है. इस दिन शिक्षा मंत्री और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परिणाम की घोषणा करेंगे. परिणाम जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ये विवरण तैयार रखें ताकि आप सबसे पहले अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकें.

Bihar Board 12th Result 2025: रोल कोड और रोल नंबर पहले से तैयार रखें

रिजल्ट जारी होने से पहले छात्रों को अपना रोल कोड और रोल नंबर तैयार रखना होगा, जो एडमिट कार्ड पर उपलब्ध है. इन सभी जानकारियों के बिना रिजल्ट पहले चेक करना संभव नहीं होगा. अगर किसी का एडमिट कार्ड खो जाने या फट जाने की स्थिति में छात्र जल्द से जल्द अपने स्कूल प्रधानाध्यापक से संपर्क करें. स्कूल से डुप्लीकेट एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

Bihar Board 12th Result 2025: कहां और कैसे चेक करें

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है:

1. सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com पर जाएं.

2. दूसरे चरण में होमपेज पर ‘बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025’ के लिंक पर क्लिक करें.

3. तीसरे चरण के लिए अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें.

4. चौथे चरण में ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.

5. आखिरी चरण में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.

SMS के माध्यम से रिजल्ट कैसे देखें? (Bihar Board Inter Result 2025 in Hindi)

अगर वेबसाइट पर हैवी ट्रैफिक की वजह से रिजल्ट डाउनलोड नहीं हो रहा है तो आप SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं.
  • दूसरे स्टेप में BIHAR12<स्पेस>रोल नंबर टाइप करें और 56263 पर भेज दे.
  • कुछ ही मिनटों में आपके मोबाइल पर रिजल्ट आ जाएगा, जिसके जरिए आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे.

पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2025: 12वीं के कितने दिन बाद आएगा 10वीं का रिजल्ट? यहां जानें सबसे लेटेस्ट अपडेट