Bihar Board 10th Result 2024: लगातार तीसरी साल 31 मार्च को 10वीं का रिजल्ट, देखें पिछले 5 साल का पासिंग परसेंटेज

Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड का पिछले पांच सालों के ट्रेंड को अगर हम देखते हैं तो बोर्ड इस साल तीसरी बार लगातार 31 मार्च को जारी किया जाएगा.

By Neha Singh | March 31, 2024 12:06 PM

Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट 31 मार्च को दोपहर डेढ़ बजे समिति द्वारा जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड का रिजल्ट समिति की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. पिछले सालों के आकड़ों को अगर देखें तो पिछले 2 सालों से बिहार बोर्ड का रिजल्ट 31 मार्च को ही घोषित किया जा रहा है. साल 2022 और 2023 की दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट भी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 31 मार्च को ही जारी किया था. इससे पहले बिहार बोर्ड ने बीते 23 मार्च को बिहार बोर्ड बारहवीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था.

Bihar Board 10th Result 2024: इस दिन जारी हुआ रिजल्ट

  • साल 2023- 31 मार्च
  • साल 2022- 31 मार्च
  • साल 2021- 5 अप्रैल
  • साल 2020- 26 मई
  • साल 2019- 6 अप्रैल

Bihar Board 10th Result 2024: बीते सालों का पासिंग परसेंटेज

  • साल 2023- 81.04 %
  • साल 2022- 79.88 %
  • साल 2021- 78.17 %
  • साल 2020- 80.59 %
  • साल 2019- 80.73 %

Bihar Board 10th Result 2024: पिछले साल के टॉपर्स

साल 2023 के दसवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में टॉप 3 में कुल 6 बच्चों ने जगह बनाई थी. इसमें 4 लड़कियां और 2 लड़के शामिल थे.

  • रैंक नाम नंबर प्रतिशत
  • 1 मोहम्मद रूम्मन अशरफ 489 97.8
  • 2 नम्रता कुमारी 486 97.2
  • 2 ज्ञानी अनुपमा 486 97.2
  • 3 संजू कुमारी 484 96.8
  • 3 भावना कुमारी 484 96.8
  • 3 जयनंदन कुमार पंडित 484 96.8

Bihar Board 10th Result 2024: टॉपर्स को मिलता है इनाम

बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद टॉप 3 टॉपर्स को कई इनाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिया जाता है. बिहार बोर्ड द्वारा कई तरह के परिणाम दिए जाते हैं. पहले टॉपर को एक-एक लाख रूपए का इनाम समिति द्वारा दिया जाता है. इसके अलावा एक लैपटॉप भी दिया जाता है. दूसरे नंबर पर आने वाले को एक लैपटॉप और 75 हजार रूपए मिलते हैं. तीसरे टॉपर को 50 हजार और 1 लैपटॉप इनाम के तौर पर दिया जाता है.

Also Read: JEE Mains 2024: अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Also Read: Bihar Board 10th Result 2024: छात्रों का इंतजार खत्म, आज जारी होगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट

Next Article

Exit mobile version