AFCAT 2 Result 2025 OUT: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी, Direct Link यहां देखें

AFCAT 2 Result 2025 OUT: भारतीय वायु सेना (IAF) ने AFCAT 2 Result 2025 जारी कर दिया है. परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त को हुई थी. उम्मीदवार अपना रिजल्ट afcat.cdac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट में सेक्शन-वाइज अंक, ओवरऑल स्कोर और कटऑफ मार्क्स शामिल हैं. चयनित उम्मीदवारों को AFSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

By Shubham | September 16, 2025 6:32 PM

AFCAT 2 Result 2025 OUT: भारतीय वायु सेना (IAF) ने AFCAT 2 Result 2025 जारी कर दिया है. यह परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त 2025 को आयोजित हुई थी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ कटऑफ मार्क्स भी घोषित किए गए हैं, जिनके आधार पर उम्मीदवारों को अगले चरण यानी Air Force Selection Board (AFSB) Interview के लिए बुलाया जाएगा. यहां आप AFCAT 2 Result 2025 OUT होने के बाद डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं.

AFCAT 2 Result 2025 OUT में क्या शामिल है?

AFCAT 2 रिजल्ट 2025 में उम्मीदवारों के सेक्शन-वाइज अंक, ओवरऑल स्कोर और ऑफिशियल कटऑफ मार्क्स शामिल हैं. यह जानकारी यह बताती है कि उम्मीदवार AFSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के लिए योग्य हैं या नहीं हैं.

AFSB इंटरव्यू प्रोसेस (AFCAT 2 Result 2025 OUT)

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास होंगे, उन्हें Air Force Selection Board (AFSB) Interview के लिए बुलाया जाएगा. इसमें कई चरण शामिल होते हैं:

  • Officer Intelligence Rating Test
  • Picture Perception and Discussion Test
  • Psychological Test और Group Task
  • Personal Interview- यह इंटरव्यू उम्मीदवारों की सोचने की क्षमता, नेतृत्व कौशल और व्यक्तित्व का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित किया जाता है.

इसे भी पढ़ें- 10वीं के बाद साइंस, कॉमर्स या Arts में क्या है बेहतर? सेलेक्ट करते समय इन बातों का रखें ध्यान

AFCAT 2 Result 2025 कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर AFCAT 2 Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
  • लॉगिन करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • रिजल्ट PDF डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.

AFCAT 2 Result 2025 चेक करने का डायरेक्ट लिंक