RBSE 12th Result 2025: फोन में सबसे पहले पाएं राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यहां कर लें रजिस्ट्रेशन

RBSE 12th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की तरफ से कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज यानी 22 मई 2025 को जारी होने वाला है. छात्र अब अपना राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट डायरेक्ट मोबाइल फोन पर पा सकते हैं.

By Ravi Mallick | May 22, 2025 10:56 AM
an image

RBSE 12th Result 2025: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की तरफ से कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है. बोर्ड अध्यक्ष और राज्य के शिक्षा मंत्री राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट शाम 5 बजे जारी करेंगे. राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होगा.

राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले 8,93,616 स्टूडेंट्स का रिजल्ट एक साथ जारी होगा. ऐसे में वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक होने के चलते रिजल्ट चेक करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस स्थिति में छात्र मोबाइल फोन में सबसे पहले रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसका आसान तरीका नीचे देख सकते हैं.

RBSE 12th Result 2025 Direct on Phone: फोन में पाएं राजस्थान बोर्ड रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट फोन में पाने के लिए सबसे पहले Digilocker की ऑफिशियल वेबसाइट- digilocker.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाते ही आपको Results का ऑप्शन दिखेगा. इसमें RBSE Rajasthan Board XII Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए पहले छात्र मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें. रजिस्ट्रेशन करने के लिए लॉगिन बनाना जरूरी है. रिजल्ट जारी होने के बाद आपको डिजिलॉकर पर डायरेक्ट मार्कशीट मिल जाएगी. राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट ले सकते हैं.

Rajasthan Board 12th Result on Phone: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट फोन पर

राजस्थान बोर्ड छात्रों को एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट SMS से चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर एक तय मोबाइल नंबर पर भेजना होगा, जो बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा. साइंस रिजल्ट के लिए RJ12S और इसे 5676750 या 56263 पर भेजें. आर्ट्स रिजल्ट के लिए RJ12A और इसे 5676750 या 56263 पर भेजें.

ये भी पढ़ें: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले यहां करें चेक

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version