Rajasthan Board 10th Topper 2025: बाड़मेर की बेटी ने राजस्थान बोर्ड 10वीं में गाड़ा झंडा, वंदना को 600 में से 597 मार्क्स

Rajasthan Board 10th Topper 2025 Success Story: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की तरफ से कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार भी लड़कियों ने राजस्थान बोर्ड 10वीं में शानदार प्रदर्शन किया है. राजस्थान बोर्ड 10वीं में इस बार भी बेटियों ने परचम लहराया है. 2,77,229 लड़कियों की फर्स्ट डिविजन आई है. वहीं, बाड़मेर की बेटी वंदना ने टॉप किया है.

By Ravi Mallick | May 28, 2025 7:42 PM

Rajasthan Board 10th Topper 2025 Success Story: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की तरफ से कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. राजस्थान बोर्ड 10वीं में इस साल कुल 93.06 फीसदी छात्रों को सफलता हाथ लगी है. राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार भी राज्य की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. लड़कियों का रिजल्ट 94.08 फीसदी रहा है. वहीं, बाड़मेर जिला की रहने वाली वंदना चौधरी स्टेट टॉपर हुई हैं.

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में बेटियों का रिजल्ट बेटों से अच्छा रहा है. लड़कियों का रिजल्ट 94.08 फीसदी रहा जबकि लड़कों का रिजल्ट 93.16 फीसदी रहा है. बाड़मेर की बेटी वंदना चौधरी को राजस्थान बोर्ड 10वीं में कुल 597 मार्क्स प्राप्त हुए हैं.

Rajasthan Board 10th Topper 2025: राजस्थान बोर्ड टॉपर वंदना चौधरी

राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में बाड़मेर जिले की रहने वाली वंदना चौधरी को रैंक 1 प्राप्त हुआ है. वंदना चौधरी ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. उन्होंने 10वीं में कुल 597 मार्क्स प्राप्त किए हैं. वंदना अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता और अपने स्कूल के शिक्षकों को देती हैं.

Rajasthan Board 10th Result 2025 Direct Link: Check Here

RBSE 10th Topper Marksheet: वंदना को 4 सब्जेक्ट में 100 मार्क्स

राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली वंदना चौधरी को कुल 600 में से 597 मार्क्स प्राप्त हुए हैं. उन्हें चार सब्जेक्ट में 100 मार्क्स मिले हैं. वंदना की मार्कशीट नीचे देख सकते हैं-

विषयकुल अंक
हिंदी098D
अंग्रेज़ी100D
विज्ञान100D
सामाजिक विज्ञान100D
गणित100D
संस्कृत099D

राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में कुल 5,46,370 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए. वहीं 3,76,774 छात्रों को द्वितीय श्रेणी और 79,519 को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुई. जयपुर में आरबीएसई 10 वीं कक्षा का रिजल्ट 94.18% रहा. जयपुर में 94.17 प्रतिशत लड़कियां और 93.72 प्रतिशत लड़के पास हुए.

ये भी पढ़ें: वेबसाइट क्रैश होने पर ऐसे चेक करें राजस्थान बोर्ड रिजल्ट, देखें सबसे सटीक तरीका