profilePicture

Rajasthan Board 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट, यहां सबसे पहले पाएं मार्कशीट

Rajasthan Board 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की तरफ से कक्षा 10वीं का रिजल्ट पहले जारी हो सकता है. ऐसे में जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वो अपना रिजल्ट जल्द चेक कर सकेंगे.

By Ravi Mallick | May 12, 2025 11:42 AM
an image

Rajasthan Board 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की तरफ से राजस्थान बोर्ड रिजल्ट को लेकर नया अपडेट सामने आया है. राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र जल्द ही अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट के तारीखों को लेकर RBSE की तरफ से एक संकेत दिया गया है. राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है. रिजल्ट की घोषणा RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.

राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में कुल 19,39,645 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से कक्षा 10वीं के लिए कुल 10,62,341 छात्र और कक्षा 12 के 8,66,270 छात्र शामिल हैं. इन सभी का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए स्टेप्स से स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

Rajasthan Board 10th Result 2025 ऐसे करें चेक

  • राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर RBSE Rajasthan 10th Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब Roll Number और Date of Birth डालकर लॉगिन करें.
  • लॉगिन करते रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

RBSE 10th Result 2025: पिछले साल कब आया राजस्थान बोर्ड रिजल्ट?

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी हो सकता है. रिजल्ट की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. पिछले साल की बात करें तो 2024 में 10वीं का रिजल्ट29 मई 2025 को जारी किया गया था. पिछले साल राजस्थान बोर्ड हाईस्कूल में कुल 93.03 फीसदी छात्र पास हुए थे. इसमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, अलोद, बूंदी में पढ़ने वाली निधि जैन ने टॉप किया था.

ये भी पढ़ें: CBSE Result 2025: 42 लाख छात्रों का इंतजार खत्म, जानें कब और कैसे आएगा रिजल्ट

Next Article

Exit mobile version