Railway Apprentice : वेस्ट सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 2865 पदों पर आवेदन का मौका

दसवीं पास होने के साथ आईटीआई की योग्यता रखनेवाले युवाओं को वेस्ट सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस करने का अवसर प्रदान कर रहा है. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | August 28, 2025 1:55 PM

Railway Apprentice : वेस्ट सेंट्रल रेलवे (पश्चिम मध्य रेलवे) की यूनिटों/ वर्कशॉपों में अप्रेंटिस एक्ट, 1961 के तहत विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए 2865 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इन पदों के अंतर्गत लोहार, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, फिटर, इंजीनियर, मेकेनिक, प्लंबर, टर्नर, वेल्डर, वायरमैन आदि ट्रेड में अप्रेंटिस करने का मौका मिलेगा.

कुल पद 2865

अप्रेंटिस
जेबीपी डिवीजन 1136
बीपीएल डिवीजन 558
कोटा डिवीजन 865
सीआरडब्ल्यूएस बीपीएल 136
डब्ल्यूआरएस कोटा 151
एचक्यू/ जेबीपी 19

आवश्यक योग्यता

उम्मीदवार को मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी/ एससीवीटी द्वारा जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : Patna High Court recruitment : पटना हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर की 111 वेकेंसी

आयु सीमा

आवेदक की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 20 अगस्त, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा. यह लिस्ट सभी पात्र उम्मीदवारों के 10वीं की परीक्षा में प्राप्त औसत अंकों के साथ-साथ उनके आइटीआइ/ट्रेड के अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी.

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को www.wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 29 सितंबर, 2025.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 141 रुपये है. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी एवं महिला उम्मीदवारों को मात्र 41 रुपये अदा करने होंगे. 
विवरण देखें : https://wcr.indianrailways.gov.in/uploads/files/1755692921947-Act%20Apprentices%20notification%202025-26%20English.pdf