Railway Apprentice : दक्षिण पूर्व रेलवे में अप्रेंटिस के 1785 पदों पर मौका

आईटीआई की योग्यता रखनेवाले युवाओं को दक्षिण पूर्व रेलवे अप्रेंटिस करने का मौका दे रहा है. जाने पदों एवं आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में...

By Prachi Khare | November 20, 2025 1:41 PM

Railway Apprentice : दक्षिण पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस अधिनियम 1961 और 1992 अप्रेंटिसशिप नियमों के तहत अप्रेंटिस के 1785 पदों पर भर्ती के लिए भारतीय युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्रता मानदंडों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद 1785

अप्रेंटिसशिप
खड़गपुर वर्कशॉप 360
सिग्नल एवं टेलीकॉम (वर्कशॉप)/ खड़गपुर 87
ट्रैक मशीन वर्कशॉप/ खड़गपुर 120
एसएसइ (वर्क्स)/ इंजीनियरिंग/ खड़गपुर 28
कैरिज एवं वैगन डिपो/ खड़गपुर 121
डीजल लोको शेड/ खड़गपुर 50
सीनियर डीइइ(जी)/ खड़गपुर 90
टीआरडी डिपो/ इलेक्ट्रिकल/ खड़गपुर 40
इएमयू शेड/ इलेक्ट्रिकल/ टीपीकेआर 40
इलेक्ट्रिक लोको शेड/ संतरागाछी 36
सीनियर डीइइ (जी)/ चक्रधरपुर 93
इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन डिपो/ चक्रधरपुर 30
कैरिज एवं वैगन डिपो/ चक्रधरपुर 65
इलेक्ट्रिक लोको शेड/ टाटा 72
इंजीनियरिंग कार्यशाला/ एसआइएनआइ 100
ट्रैक मशीन वर्कशॉप/ एसआइएनआइ 7
एसएसई (वर्क्स)/ इंजीनियरिंग/ चक्रधरपुर 26
इलेक्ट्रिक लोको शेड/ बंडामुंडा 50
डीजल लोको शेड/ बंडामुंडा 52
सीनियर डीईई(जी)/ आद्रा 30
कैरिज एवं वैगन डिपो/ एडीआरए 65
डीजल लोको शेड/ बीकेएससी 33
टीआरडी डिपो/ इलेक्ट्रिकल/ एडीआरए 30
इलेक्ट्रिक लोको शेड/ बीकेएससी 31
इलेक्ट्रिक लोको शेड/ आरओयू 25
एसएसई (वर्क्स)/ इंजीनियरिंग/एडीआरए 24
कैरिज एवं वैगन डिपो/रांची 30
एसआर डीईई(जी)/ रांची 30
टीआरडी डिपो/ इलेक्ट्रिकल/ रांची 10
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/रांची 10

आवश्यक योग्यता

मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने के साथ संबंधित ट्रेड में आइटीआइ करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा : उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में रेलवे के नियमों के अनुसार छूट दी जायेगी.

इसे भी पढ़ें : Board Exam Preparation : प्रभावी लेखन से बोर्ड परीक्षा में मिलेंगे अधिकतम अंक  

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन योग्यता के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

ऐसे करें आवेदन

निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवारों को आरआरसी/ एसईआर की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcser.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 17 दिसंबर, 2025.
विवरण देखें : https://www.rrcser.co.in/pdf/Notification%20for%20Act%20Apprentices%202025-26.pdf