IIM Bangalore की बड़ी उपलब्धि, QS MBA Rankings में 52वां स्थान
QS Global MBA Rankings 2026 जारी हो चुकी है. इस बार IIM Bangalore ने भारतीय संस्थानों में टॉप किया है और ग्लोबल लेवल पर 52वां स्थान हासिल किया है. वहीं IIM Ahmedabad और IIM Calcutta भी टॉप 100 में शामिल हुए हैं. भारत के मैनेजमेंट कॉलेजों की यह सफलता देश की शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता को दर्शाती है.
QS Global MBA Rankings 2026: क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) ने ग्लोबल MBA और बिजनेस मास्टर्स प्रोग्राम के लिए QS World University Rankings 2026 जारी कर दिए हैं. इस साल भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIMs) ने एक बार फिर अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान को मजबूत किया है. खासकर, IIM Bangalore ने भारतीय संस्थानों में पहला स्थान हासिल करते हुए दुनिया में 52वां स्थान पाया है. यहां आप QS Global MBA Rankings 2026 में अन्य भारतीय संस्थानों की लिस्ट देखें.
QS Global MBA Rankings 2026: भारतीय संस्थानों का प्रदर्शन
IIM Bangalore को इस बार 70.2 का ओवरऑल स्कोर मिला है. इसके साथ ही IIM Ahmedabad और IIM Calcutta ने भी टॉप 100 में जगह बनाई है. भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि ये तीनों संस्थान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट कॉलेजों की सूची में लगातार अपनी जगह बनाए हुए हैं.
- IIM Bangalore – 52
- IIM Ahmedabad – 58
- IIM Calcutta – 64
QS Global MBA Rankings 2026: टॉप ग्लोबल MBA इंस्टीट्यूशंस
ग्लोबल लेवल पर, Wharton (University of Pennsylvania) पहले स्थान पर है. इसके बाद Stanford Graduate School of Business, Harvard Business School और MIT Sloan क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे. QS ने बताया कि इन संस्थानों को विशेष रूप से Employability (रोजगार क्षमता), ROI (निवेश पर रिटर्न) और Thought Leadership जैसे मानकों पर उच्च अंक मिले हैं.
QS Global MBA Rankings 2026: अन्य भारतीय संस्थानों की रैंकिंग
टॉप 100 से बाहर भी भारतीय प्रबंधन संस्थानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. IIM Indore ने शानदार सुधार दिखाया और 201–250 रेंज से ऊपर उठकर 151–200 रैंक बैंड में पहुंचा. वहीं, IIM Kozhikode और IIM Udaipur पिछली बार की तुलना में लोअर कैटेगरी में चले गए.
QS Global MBA Rankings 2026: कई संस्थान फिसले
Woxsen School of Business ने पहली बार 201–250 बैंड में एंट्री की. IIFT Delhi ने भी इस साल 301+ कैटेगरी में अपनी शुरुआत की.अन्य संस्थानों जैसे XLRI Xavier School of Management, IMT Ghaziabad, IMI Kolkata, MDI Gurgaon और Somaiya Vidyavihar University की रैंकिंग इस बार लोअर बैंड में रही और इनमें से कई संस्थान पिछले साल की तुलना में फिसले हैं.
