Poem on Hindi Diwas 2025: हिंदी दिवस पर कविता ऐसे पढ़ें, मिलेगा तालियों और सम्मान का तोहफा

Poem on Hindi Diwas 2025: हिंदी दिवस 2025 पर विशेष कार्यक्रमों में कविता पाठ का महत्व और भी बढ़ जाता है. इस दिन स्कूल, कॉलेज और संस्थानों में छात्र-छात्राएं हिंदी की सुंदर कविताएं पढ़ते हैं, जिन्हें सुनकर लोग तालियों से स्वागत करते हैं. हिंदी दिवस पर कविता न सिर्फ भाषा का सम्मान है बल्कि हमारी संस्कृति से जुड़ने का भी अवसर है.

By Shubham | September 13, 2025 10:03 PM

Poem on Hindi Diwas 2025 in Hindi: हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारी मातृभाषा हिंदी न सिर्फ बातचीत का साधन है, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और पहचान का भी प्रतीक है. इस खास अवसर पर कविताओं का पाठ माहौल को और भी प्रेरणादायक बना देता है. यहां हम आपके लिए हिंदी दिवस पर 5 सुंदर कविताएं (Hindi Diwas par Kavita) लेकर आए हैं, जिन्हें आप स्कूल, कॉलेज या किसी भी कार्यक्रम में पढ़ सकते हैं.

Poem on Hindi Diwas 2025 हिंदी दिवस पर कविता (Hindi Diwas par Kavita)

Poem on Hindi Diwas 2025 हिंदी दिवस पर कविता (Hindi Diwas par Kavita) इस प्रकार हैं-

कविता 1: मेरी हिंदी (Hindi Diwas par Kavita)

हिंदी है जन-जन की भाषा,

दिल से दिल का ये विश्वास.

भारत की ये शान हमारी,

हिंदी से जग में पहचान खास.

कविता 2: हिंदी का गौरव (Hindi Diwas par Kavita)

शब्दों में मिठास है इसकी,

संस्कारों की झलक दिखाती.

हर कोने में गूंज रही है,

हिंदी पहचान हमारी कहलाती.

कविता 3: हिंदी (Hindi Diwas Poem in Hindi)

मां की बोली, मां का प्यार,

हिंदी देती अपना संस्कार.

जहां-जहां हिंदी बोली जाती,

वहां- वहां खुशबू फैल जाती.

कविता 4: हिंदी का सम्मान (Hindi Diwas par Kavita)

हिंदी है भारत की शान,

बढ़ता जाए इसका मान.

विश्व पटल पर छा जाएगी,

हिंदी से ही होगा सम्मान.

हिंदी दिवस की सांकेतिक तस्वीर (pc- freepik)

कविता 5: हिंदी दिवस संदेश (Hindi Diwas par Kavita)

आज हिंदी दिवस का त्योहार,

लाएं मिलकर सबके द्वार.

भाषा से बढ़े अपनापन,

हिंदी से हो देश का उत्थान.

इसे भी पढ़ें- हिंदी दिवस कब मनाया जाता है? 14 सितंबर से जुड़ा ऐसा है इतिहास | Hindi Diwas Kab Manaya Jata Hai

हिंदी दिवस का महत्व क्या है? (Hindi Diwas in Hindi)

हिंदी दिवस का उद्देश्य सिर्फ एक भाषा का सम्मान करना नहीं है, बल्कि इसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना भी है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि अपनी मातृभाषा का प्रयोग करना गर्व की बात है. हिंदी हमें जोड़ती है और हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहने का एहसास कराती है. शिक्षा, साहित्य और दैनिक जीवन में हिंदी का प्रयोग बढ़ाकर हम अपनी इस भाषा को और समृद्ध बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- हिंदी दिवस पर शुभकामनाएं कैसे दें? इन 30 Wishes से बढ़ाएं हिंदी के प्रति प्यार | Hindi Diwas Wishes in Hindi

इसे भी पढ़ें- Essay on Hindi Diwas 2025: हिंदी दिवस पर निबंध ऐसे लिखें आसान भाषा में, मिलेंगे पूरे Marks | Hindi Diwas Essay in Hindi