PNB recruitment 2025 : पंजाब नेशनल बैंक में भरे जायेंगे स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 350 पद

सरकारी नौकरी से जुड़ने का मौका तलाश रहे युवाओं से पंजाब नेशनल बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें पदों एवं इनके लिए निर्धारित योग्यता के बारे में...

By Prachi Khare | March 6, 2025 12:22 PM

PNB recruitment 2025 : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने युवाओं से स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस बहाली प्रक्रिया के तहत 350 पदों पर भर्ती की जायेगी. आप निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं, तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद 350

स्पेशलिस्ट ऑफिसर
क्रेडिट ऑफिसर 250
इंडस्ट्री ऑफिसर 75
मैनेजर-आईटी 5
सीनियर मैनेजर-आईटी 5
मैनेजर डेटा साइंटिस्ट 3
सीनियर मैनेजर डेटा साइंटिस्ट 2
मैनेजर साइबर सिक्योरिटी 5
सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी 5

आवश्यक योग्यता

चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए)-इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से या कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए-आईसीडब्ल्यूए)-इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से या चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए)- सीएफए इंस्टीट्यूट (यूएसए) से या फाइनेंस में विशेषज्ञता के साथ पूर्णकालिक एमबीए या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट, जो किसी भी संस्थान/ कॉलेज/ विश्वविद्यालय से हो और जिसे सरकारी निकायों/ एआईसीटीई/ यूजीसी द्वारा मान्यताप्राप्त/अनुमोदित किया गया हो, से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से पास करनेवाले ऑफिसर क्रेडिट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

सिविल/ इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल/ टेक्सटाइल/माइनिंग/ केमिकल/ प्रोडक्शन/ मेटलर्जी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/ कंप्यूटर साइंस/ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में फुलटाइम बीई/बीटेक करनेवाले इंडस्ट्री ऑफिसर पद पर आवेदन के पात्र हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

इसे भी पढ़ें : IDBI Bank 2025 : आईडीबीआई बैंक पीजीडीबीएफ कोर्स के माध्यम से करेगा 650 पदों पर भर्ती

आयु सीमा

ऑफिसर पद के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष, मैनेजर के लिए 25 से 35 वर्ष और सीनियर मैनेजर के लिए 27 से 38 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जायेगी.

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार या केवल व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा, जो प्रत्येक पद के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या के अनुसार बैंक के विवेकाधिकार पर निर्भर करेगा. अधिक जानकारी के लिए जारी की गयी अधिसूचना देखें.

ऐसे करें आवेदन

पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 24 मार्च, 2025.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 59 रुपये है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx