Patna High Court recruitment : पटना हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर की 111 वेकेंसी

इंटरमीडिएट क्वालीफाई होने के साथ इंग्लिश शॉर्टहैंड व इंग्लिश टाइपिंग में सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले युवाओं को पटना हाई कोर्ट सरकारी नौकरी से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है. जानें इन पदों के लिए आप कैसे कर सकते हैं आवेदन...

By Prachi Khare | August 28, 2025 1:44 PM

Patna High court recruitment : पटना हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर (ग्रुप-सी) के 111 पदों पर युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों में 68 रेगुलर और 43 बैकलॉग पद शामिल हैं.

कुल पद 111

स्टेनोग्राफर (ग्रुप-सी)
सामान्य 32
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 6
पिछड़ा वर्ग 15
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 26
अनुसूचित जाति 30
अनुसूचित जनजाति 2

आवश्यक योग्यता

मान्यताप्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट और इंग्लिश शॉर्टहैंड व इंग्लिश टाइपिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास न्यूनतम छह महीने का कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही इंग्लिश शॉर्टहैंड में न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट की गति एवं इंग्लिश टाइपिंग में न्यूनतम 40 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें : BSSC recruitment : बिहार एसएससी करेगा ऑफिस अटेंडेंट के 3727 पदों पर नियुक्ति

आयु सीमा

स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी एवं महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर 4 के अनुसार 25,500 से 81,100 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा के तीन भाग होंगे- पार्ट-ए, पार्ट-बी एवं पार्ट-सी. पार्ट-ए इंग्लिश शॉर्टहैंड कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट का होगा. पार्ट-बी में एमसीक्यू बेस्ड ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जायेंगे. वहीं, पार्ट-सी इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट का होगा. परीक्षा के पैटर्न एवं सिलेबस के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

ऐसे करें आवेदन

निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार पटना हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जानकारी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 19 सितंबर, 2025.
आवेदन शुल्क : सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1100 रुपये एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को 550 रुपये अदा करने होंगे.
विवरण देखें : https://patnahighcourt.gov.in