Patna High Court recruitment 2025 : आठवीं पास के लिए पटना हाईकोर्ट में 171 पद
आठवीं पास युवा, जो सरकारी नौकरी से जुड़ना चाहते हैं, उन्हें पटना हाई कोर्ट बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में काेर्ट की ओर से ग्रुप-सी के 171 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जानें इन पदों के बारे में विस्तार से...
Patna High Court recruitment 2025 : पटना हाईकोर्ट ने ग्रुप सी (रेगुलर मजदूर) के 171 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों को सीधी भर्ती के तहत भरा जायेगा. चयनित उम्मीदवारों का प्रोबेशन पीरियड एक वर्ष का होगा.
पदों का विवरण
ग्रुप सी (रेगुलर मजदूर) के कुल 171 पदों में सामान्य के 74, अनुसूचित जाति के 27, अनुसूचित जनजाति के 2, अन्यंत पिछड़ा वर्ग के 31, पिछड़ा वर्ग के 20 और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के 17 पद शामिल हैं.
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से आठवीं से लेकर बारहवीं तक की किसी भी परीक्षा को पास करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को साइकिल चलाना आना चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
इसे भी पढ़ें : SBI Fellowship : एसबीआई ने यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम 2025-26 के लिए मांगे हैं आवेदन
आयु सीमा
आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष तय है. इन पदों के लिए किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को प्रदान किया जायेगा. अन्य उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी के तहत आवेदन करना होगा. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 14,800 से 40,300 रुपये प्रतिमाह एवं अन्य भत्ते दिये जायेंगे. वेतन का विवरण जारी की गयी अधिसूचना में देखें.
चयन प्रक्रिया
ग्रुप सी (रेगुलर मजदूर) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साइकिलिंग टेस्ट, स्किल टेस्ट एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 18 मार्च, 2025.
आवेदन शुल्क : उम्मीदवारों को इन पदों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये का भुगतान करना होगा.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://phc-recruitment.com/Img/advertisement2025.pdf
