OICL recruitment : ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ओआईसीएल) में असिस्टेंट की 500 वेकेंसी
प्रतिष्ठित संस्थान की नौकरी से जुड़ने का मौका तलाश रहे युवाओं से ओआईसीएल ने असिस्टेंट पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें विस्तार से...
OICL recruitment : ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ओआईसीएल) ने असिस्टेंट के कुल 500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.
कुल पद 500
असिस्टेंट
बिहार 19
झारखंड 5
मध्य प्रदेश 19
दिल्ली 66
उत्तर प्रदेश 12
पश्चिम बंगाल 23
अन्य राज्यों के लिए निर्धारित रिक्तियों का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक ने एसएससी/ एचएससी/ इंटरमीडिएट/ स्नातक स्तर पर अंग्रेजी को एक विषय के रूप में पढ़ा हो. साथ ही आवेदक को संबंधित राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश की क्षेत्रीय भाषा को पढ़ना, लिखना और बोलना आना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Railway apprentice : ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 3115 पदों पर आवेदन का मौका
आयु सीमा
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय है. आयु की गणना 31 जुलाई, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा, ऑनलाइन मुख्य परीक्षा एवं क्षेत्रीय भाषा परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.
वेतन
असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती दिनों में 40,000 रुपये के करीब वेतन प्रति माह दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा और आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है.
अंतिम तिथि : 17 अगस्त, 2025
विवरण देखें : https://oicl-cms-media.s3.ap-south-1.amazonaws.com/Advertisement_for_Asstt_Cadre_in_English_1efded0f57.pdf
