अब MTech के लिए नहीं जाना होगा बाहर, बिहार में ही इंजीनियरिंग कॉलेजों में शुरू होगी पढ़ाई

MTech courses in Bihar engineering colleges: बिहार में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा विस्तार करते हुए सरकार ने 10 नए इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक कोर्स शुरू करने की तैयारी की है. फिलहाल मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT), भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (BCE) और दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पहले से ही एमटेक कोर्स की पढ़ाई हो रही है. अब नए कॉलेजों के जुड़ने से छात्रों को राज्य में ही उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और शिक्षा सुलभ और सस्ती हो जाएगी.

By Govind Jee | April 5, 2025 2:11 PM

MTech courses in Bihar engineering colleges in Hindi: बिहार में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इस वर्ष से राज्य के छह इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा. जिसके चलते विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस दिशा में तैयारियां तेज कर दी हैं और इसका नतीजा यह होगा कि अब बीटेक स्नातकों को राज्य में ही उन्नत शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. 

वर्तमान स्थिति और आगामी योजनाएं

बिहार में कुल 38 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, जिनमें से फिलहाल 10 कॉलेजों में ही एम टेक की पढ़ाई हो रही है. इनमें मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT), भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (BCE) और दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं. अब चरणबद्ध तरीके से शेष 28 कॉलेजों में भी एम टेक कार्यक्रम शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से छह कॉलेजों में इसी सत्र से यह कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. 

MTech courses in Bihar engineering colleges: छात्रों को लाभ

राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में हर साल करीब 11,000 से 12,000 छात्र बीटेक में दाखिला लेते हैं. इनमें से लगभग 80 से 85 प्रतिशत छात्र अपनी डिग्री पूरी कर लेते हैं और अनुमानतः 30 प्रतिशत छात्र एमटेक करने के लिए दूसरे राज्यों में चले जाते हैं. अब जबकि राज्य में एमटेक की शिक्षा उपलब्ध है, तो इन छात्रों को अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी. 

प्रशासनिक तैयारियां

विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग ने सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से मान्यता के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही एमटेक कार्यक्रम के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार करने और प्रोफेसरों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है, ताकि इसे जल्द से जल्द पूरा किया जा सके. 

पढ़ें: BSPHCL Recruitment 2025: बिहार में 12वीं के बाद कैसे मिलती है बिजली विभाग में नौकरी, सैलरी लाखों में

सरकारी प्रयास और उपलब्धियां

पिछले 15 वर्षों में बिहार सरकार ने राज्य में 38 नए इंजीनियरिंग कॉलेज और 31 पॉलिटेक्निक संस्थान स्थापित किए हैं, जिससे हर जिले में कम से कम एक इंजीनियरिंग कॉलेज उपलब्ध हो गया है. इसके अलावा सरकार ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई को किफायती बनाने के लिए टोकन मनी के रूप में मात्र 10 रुपये प्रति माह का शुल्क तय किया है, जिससे उच्च शिक्षा अब आर्थिक रूप से भी सुलभ हो गई है. 

​Bihar MTech course in which college: बिहार में निम्नलिखित इंजीनियरिंग कॉलेज वर्तमान में एमटेक कॉलेज ये हैं:

  • मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी), मुजफ्फरपुर
  • भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई), भागलपुर
  • नालंदा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (एनसीई), चंडी
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पटना
  • राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) पटना
  • दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज, दरभंगा
  • गया इंजीनियरिंग कॉलेज, गया
  • कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज,कटिहार
  • गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, वैशाली
  • गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, पश्चिम चंपारण
  • सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज, सुपौल
  • श्री फणीश्वर नाथ रेणु इंजीनियरिंग कॉलेज, अररिया

इन प्रयासों से बिहार में तकनीकी शिक्षा का स्तर बढ़ेगा और छात्रों को अपने ही राज्य में उन्नत शिक्षा प्राप्त करने के अधिक अवसर मिलेंगे. 

पढ़ें: ये हैं देश के वो खास IITs, जहां से निकले कुछ ऐसे छात्र… जो बन गए साधु-संन्यासी!

पढ़ें: Books Written By Dr Bhimrao Ambedkar: डॉ अंबेडकर द्वारा लिखी गई ये किताबें, जो हर भारतीय को एक बार जरूर पढ़नी चाहिए

यह भी पढ़ें: फार्मेसी में है रुचि? कम फीस में बी फार्मा करना है तो भोपाल के ये सरकारी कॉलेज हैं बेस्ट