MP Board Result 2025: कब आएगा मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जानें कहां और कैसे करें चेक

MP Board Result 2025:अब विद्यार्थियों का इंतेजार होगा खत्म क्योंकि एमपी बोर्ड जल्द ही 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट घोषित करने वाला है . विद्यार्थी अपना रिजल्ट इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे.

By Kashaf Ara | March 24, 2025 2:47 PM
an image

MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) दसवीं के रिजल्ट का इंतेजार कर रहे है तो आपको बता दें कि जल्द ही एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है. पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में घोषित किया गया था. हर साल की तरह इस साल भी एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित करेगा. इसके बाद आप एमपी बोर्ड 10 और 12 वीं की रिजल्ट इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे .

कब होगा रिजल्ट जारी ?

कक्षा 10वीं के रिजल्ट की बात करें तो इसके अप्रैल 2025 में घोषित होने की उम्मीद है. हालांकि, अभी तक कोई निश्चित तारीख घोषित नहीं की गई है. छात्र अधिक जानकारी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं और इसके साथ साथ इसकी ट्विटर हैंडल भी चेक कर सकते हैं.

12 वीं के लिए इतने छात्रों ने किया था रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा इस साल 25 फरवरी से शुरू हुई थी और 25 मार्च 2025 तक चलेगी. पिछले साल की बात करें तो मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं परीक्षा के लिए कुल 7,48,238 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इस साल भी 12वीं में रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों की संख्या 7.5 लाख से अधिक रही है.

How to check the result: कैसे देखें रिजल्ट ?

रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थियों इन चरणों का पालन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं

स्टेप 1: सबसे पहले छात्र इसकी आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.इन पर जाएं .

स्टेप 2: होमपेज पर जाएं “कक्षा 10 वीं रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें .

स्टेप 3 : अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

स्टेप 4 : सबमिट बटन पर क्लिक करें

स्टेप 5: अपना रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें

स्टेप 6 : भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

ALSO READ:UP Board Result 2025: आ गई यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट की तारीख, इस दिन होगा जारी

Next Article

Exit mobile version