विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में कोरियन डेलीगेशन का स्वागत, भारत और कोरिया के रिश्तों को नई रफ्तार

VGU Jaipur: विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी (VGU) में आज एक खास माहौल देखने को मिला जब कोरिया से आए एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. यह पूरा कार्यक्रम भारत और कोरिया के बीच शिक्षा और संस्कृति से जुड़े रिश्तों को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था.

By Ravi Mallick | December 1, 2025 5:45 PM

VGU Jaipur: विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी (VGU) में कोरियन डेलीगेशन के इस दौरे का मुख्य मकसद था कि कोरियन भाषा, कोरियन संस्कृति और आपसी शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा दिया जाए. शुरुआत पारंपरिक भारतीय अंदाज में हुई. अतिथियों का तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया गया. इसके बाद जलपान, कैंपस टूर और अलग-अलग विभागों के साथ बातचीत के सत्र रखे गए, ताकि मेहमानों को विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली और माहौल को करीब से जानने का मौका मिले.

VGU Jaipur में कार्यक्रम

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इनमें सीईओ ईआर ओंकार बगड़िया, प्रेसिडेंट प्रो एन डी माथुर और प्रो-प्रेसिडेंट प्रो डीवी एस भगवानलुलु शामिल थे. इसके अलावा Good Neighbors संस्था से आई टीम भी कार्यक्रम का हिस्सा रही, जिसमें सुष्मिता यादव, जंगसोक, मजाहिर, सुंग जूंग चो, और एना किम शामिल थे. साथ ही दिल्ली की संस्था Deepalaya के सीईओ एडवोकेट डॉ के सी जॉर्ज, वीरेंद्र सिंह और शालिनी रोहतगी भी उपस्थित रहे.

शिक्षा और संस्कृति पर हुई बात

कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिनिधियों ने एक बात पर जोर दिया कि शिक्षा और संस्कृति किसी भी देश की पहचान होती है. जब दो राष्ट्र इन क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करते हैं, तो उनके बीच दोस्ती, भरोसा और सहयोग की नई संभावनाएं पैदा होती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों को दूसरे देश की संस्कृति और सोच को समझने का अवसर मिलता है, जिससे उनकी सीखने की क्षमता और दृष्टिकोण दोनों व्यापक होते हैं.

कार्यक्रम के अंत में दोनों देशों के अधिकारियों ने इस बात पर सहमति जताई कि ऐसे शैक्षणिक और सांस्कृतिक एक्सचेंज प्रोग्राम आगे भी जारी रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर छात्र और संस्थान लगातार एक-दूसरे से जुड़े रहेंगे, तो भारत और कोरिया के बीच भविष्य में और भी मजबूत साझेदारी बन सकती है.

यह भी पढ़ें: आईआईटी दिल्ली दे रहा है ब्रांड मैनेजमेंट के एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में प्रवेश