KGMU Nursing Officer Recruitment 2025: KGMU में नर्सिंग ऑफिसर बनने का आखिरी मौका! लास्ट डेट नजदीक, तुरंत करें अप्लाई

KGMU Nursing Officer Recruitment 2025: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ ने 733 नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 31 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में यहां देखें अप्लाई करने की प्रक्रिया और इस भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.

By Pushpanjali | May 23, 2025 1:00 PM

KGMU Nursing Officer Recruitment 2025: लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) द्वारा वर्ष 2025 के लिए नर्सिंग ऑफिसर (सिस्टर ग्रेड-II) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह भर्ती योग्य नर्सिंग प्रोफेशनल्स के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है. आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.kgmu.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

733 पदों पर होगी नियुक्ति

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 733 नर्सिंग ऑफिसर पदों को भरा जाएगा, जिनमें 107 पद बैकलॉग भर्ती के अंतर्गत और 626 पद सामान्य भर्ती के अंतर्गत रखे गए हैं. इन पदों पर नियुक्ति एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CRT) के माध्यम से की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को ₹44,900 से ₹1,42,400 तक का वेतनमान मिलेगा.

पात्रता और योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री या जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके साथ ही 50 बेड वाले अस्पताल में न्यूनतम दो वर्ष का कार्य अनुभव जरूरी है. उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.

आवेदन प्रक्रिया

  1. आधिकारिक वेबसाइट www.kgmu.org पर जाएं
  2. ‘Nursing Officer Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  3. पंजीकरण करें और लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करें.
  4. आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
  5. निर्धारित शुल्क का भुगतान करें (UR/OBC/EWS: ₹2,360, SC/ST: ₹1,416)
  6. फॉर्म जमा करें और उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन एक सामान्य भर्ती परीक्षा (CRT) और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिसे 2 घंटे में हल करना होगा.

इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन करें और अपने सभी दस्तावेज तैयार रखें. यह भर्ती उनके लिए सुनहरा मौका हो सकता है जो चिकित्सा क्षेत्र में एक स्थिर और प्रतिष्ठित करियर बनाना चाहते हैं.

Also Read: Canada Work Permit: कनाडा में वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें, कौन कर सकता है अप्लाई?

Also Read: Harvard University Ban: विदेशी छात्रों के लिए बंद हुए हार्वर्ड के दरवाजे, ट्रंप सरकार का बड़ा फैसला!