profilePicture

Job Placement 2025: IIT धनबाद की नव्या की धमाकेदार एंट्री, Microsoft में इंटर्नशिप Google में लाखों की नौकरी

Job Placement 2025: हर छात्र का सपना गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी टॉप कंपनियों में नौकरी करने का होता है. वहीं एक नाम नव्या श्रीवास्तव का सामने आता है. नव्या ने Microsoft के बाद Google में जॉब हासिल करके इतिहास रच दिया है. आईआईटी धनबाद की छात्रा नव्या श्रीवास्तव ने अपनी मेहनत, प्रतिभा और आत्मविश्वास के दम पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

By Ravi Mallick | June 19, 2025 7:24 PM
an image

Job Placement 2025: Google में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर जॉब करने वाले नव्या श्रीवास्तव की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है. उन्होंने पहले विश्व की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप की और अब उन्हें गूगल में नौकरी (Job in Google) मिल गई है. नव्या की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके परिवार और संस्थान के लिए गर्व की बात है, बल्कि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो तकनीकी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Job Placement of Navya: आईआईटी धनबाद से की पढ़ाई

नव्या झारखंड के धनबाद स्थित प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT धनबाद) की स्टूडेंट हैं. हालांकि, वो मूलरूप से लखनऊ की रहने वाली है. नव्या ने साल 2017 से 2021 के बीच आईआईटी धनबाद से बीटेक (BTech from IIT Dhanbad) की डिग्री ली.

BTech Computer Science की डिग्री

नव्या श्रीवास्तव की LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने आईआईटी धनबाद से बीटेक कंप्यूटर साइंस ब्रांच से पूरा किया है. उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान कई तकनीकी प्रोजेक्ट्स में भाग लिया और कोडिंग के क्षेत्र में खुद को मजबूत किया. उनका फोकस, कठिन मेहनत और सीखने की इच्छा ही उन्हें इस मुकाम तक लेकर आई है.

Microsoft में इंटर्नशिप

बीटेक खत्म होने के बाद नव्या को टॉप कंपनी Microsoft में इंटर्नशिप के लिए गई. उन्होंने यहां मई 2020 से जुलाई 2020 तक इंटर्नशिप किया. माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप के दौरान नव्या ने प्रोडक्ट डेवलपमेंट से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया था. इस अनुभव ने उनके टेक्निकल स्किल को और भी निखारा. इसके साथ ही उन्होंने टीमवर्क, प्रॉब्लम सॉल्विंग और प्रेजेंटेशन स्किल्स भी सीखी. उन्होंने अपनी काबिलियत से वहां भी एक अलग पहचान बनाई.

JEE Toppers की पहली पसंद है यह काॅलेज, करोड़ों में प्लेसमेंट, देखें Admission के लिए CutOff

Google में नौकरी

माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप के बाद उनका चयन गूगल में हो गया. वो साल 2021 जुलाई महीने से गूगल में काम कर रही हैं. नव्या को गूगल जैसी दिग्गज कंपनी में नौकरी मिली है. यहां वे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करेंगी. इस नौकरी के लिए चयन की प्रक्रिया बेहद कठिन थी जिसमें टेक्निकल इंटरव्यू, कोडिंग चैलेंज और पर्सनल इंटरव्यू शामिल थे. नव्या ने हर चरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और आखिरकार चयनित हो गईं.

उनकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत में कोई कमी न हो तो किसी भी सपने को साकार किया जा सकता है. नव्या श्रीवास्तव का यह सफर हर उस छात्र के लिए प्रेरणास्रोत है जो आईटी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना चाहता है. गूगल में उनका चयन भारत की युवा प्रतिभा की ताकत को भी दर्शाता है.

Job Placement Google में प्लेसमेंट और फ्री में बीटेक, फिर भी ये IIT नहीं टॉपर्स की पहली पसंद

Next Article

Exit mobile version