Uttarakhand Primary Teacher Vacancy: उत्तराखंड में प्राइमरी शिक्षकों की वैकेंसी, यहां देखें योग्यता और Salary
Uttarakhand Primary Teacher Vacancy: उत्तराखंड में जिला स्तर पर प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के 2,100 पद खाली हैं. इनमें से 1649 पदों पर भर्ती होगी. आवेदन करने से पहले सैलरी (Salary) और अन्य डिटेल देखें.
Uttarakhand Primary Teacher Vacancy: अगर आप भी सरकारी नौकरी में शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. उत्तराखंड में जिला स्तर पर प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के 2,100 पद खाली हैं. अब इन खाली पदों को भरने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.
Uttarakhand Primary Teacher Vacancy: 2100 खाली पद, सिर्फ 1649 पर होगी भर्ती
दरअसल, उत्तराखंड के प्राइमरी स्कूलों में सहायक शिक्षकों के कुल 2100 पद खाली हैं. वहीं दूसरी ओर से हाईकोर्ट में 451 पदों पर मामला लंबित है. ऐसे में इन पदों को छोड़कर सिर्फ 1649 पोस्ट पर भर्ती होगी.
Uttarakhand Primary Teacher Vacancy: नई शिक्षा नीति के तहत होगी शिक्षकों की भर्ती
इस भर्ती के लिए शिक्षा विभाग से सभी जिलों को आदेश दिया गया है कि आरटीई के साथ ही नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) के नियमों का पालन करते हुए ये भर्ती की जाए. इस भर्ती के तहत छात्र- शिक्षक के अनुपात का ध्यान रखा जाएगा. इसलिए जिला स्तर पर पद रिक्त तय करते वक्त मौजूदा छात्र संख्या को भी आधार बनाया जा रहा है.
Uttarakhand Primary Teacher Vacancy Eligibility: आयु सीमा और योग्यता
इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित किया गया है. आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के अनुसार होगी. वहीं आरक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स ग्रेजुएट और डीएलएड होना चाहिए. साथ ही यूटीईटी पास किया हो.
Uttarakhand Primary Teacher Salary: क्या होगी सैलरी?
उत्तराखंड शिक्षक भर्ती के तहत चुने गए कैंडिडेट्स की सैलरी 35,400-1,12,400 रुपये तय की गई है. वहीं इसके अलावा इन शिक्षकों को कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं मिलेंगी. ऐसे में यह भर्ती उन युवाओं के लिए अच्छा मौका है, जो सरकारी स्कूल में शिक्षक बनना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- टली झारखंड जेल वार्डन की आवेदन प्रक्रिया, JSSC ने जारी किया नोटिस, नई डेट्स का इंतजार
