यूपी पुलिस में SI और ASI की भर्ती, सैलरी होगी 35000 से ज्यादा

UP Police SI and ASI Recruitment 2025: यूपी पुलिस में नौकरी पाने का शानदार मौका है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 537 पदों पर भर्तियां होंगी.

By Ravi Mallick | December 21, 2025 5:24 PM

UP Police SI and ASI Recruitment 2025: यूपी पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (UP Police Bharti 2025) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 537 पदों को भरा जाएगा. यह मौका उन उम्मीदवारों के लिए बेहद खास है जो लंबे समय से पुलिस विभाग में शामिल होना चाहते हैं और एक सम्मानजनक सरकारी नौकरी की तलाश में हैं.

इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है, जिससे उम्मीदवार घर बैठे ही फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा.

UP Police Recruitment 2025 ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर UP Police SI and ASI Recruitment 2025 का लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
  • अब New Registration पर क्लिक करके जरूरी जानकारी भरें.
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भरें.
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें जैसे फोटो और सिग्नेचर.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

UP Police SI ASI Recruitment 2025 Notification यहां डायरेक्ट चेक करें.

UP Police SI and ASI Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके साथ ही हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग में अच्छी पकड़ होना जरूरी बताया गया है. टाइपिंग स्किल्स का इस्तेमाल चयन प्रक्रिया के दौरान किया जा सकता है, इसलिए उम्मीदवार पहले से अभ्यास कर लें.

सैलरी डिटेल्स

यूपी पुलिस SI और ASI भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलने की संभावना है. चयन होने के बाद उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी. इसके साथ अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा, जिससे यह नौकरी और भी आकर्षक बन जाती है.

यह भी पढ़ें: MP Police कांस्टेबल परीक्षा की आंसर की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड