SSC GD सैलरी कितनी होती है? देश-सेवा का सपना देखने वालों को मिलती हैं ये सुविधाएं

SSC GD Salary 2025 in Hindi: एसएससी जीडी Constable की नौकरी न सिर्फ देश-सेवा का अवसर देती है बल्कि अच्छी सैलरी और कई सरकारी सुविधाएं भी प्रदान करती है. शुरुआती सैलरी के साथ ही HRA, मेडिकल, ट्रैवल अलाउंस जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. यही वजह है कि लाखों युवा SSC GD को अपना सपना मानते हैं.

By Shubham | August 22, 2025 3:57 PM

SSC GD Salary 2025 in Hindi: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा देश के लाखों युवाओं के लिए एक बड़ा करियर अवसर है. चयनित उम्मीदवारों को न केवल स्थायी सरकारी नौकरी मिलती है बल्कि अच्छी सैलरी और कई सुविधाएं भी दी जाती हैं. जो भी अभ्यर्थी इस बार चयनित होंगे, उन्हें यह जानना जरूरी है कि एसएससी जीडी कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है, क्या भत्ते मिलते हैं और उनकी जिम्मेदारियां क्या होंगी. आइए विस्तार से जानते हैं.

SSC GD सैलरी कितनी होती है? (SSC GD Salary 2025 in Hindi) 

चयनित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के 7वें वेतन आयोग (Pay Matrix Level-3) के तहत वेतन मिलता है. शुरुआती सैलरी में बेसिक पे के साथ कई भत्ते जुड़ते हैं, जिससे कुल इन-हैंड सैलरी 30,000 से 35,000 तक हो जाती है-

वेतन राशि (INR)
मूल वेतन (Basic Pay)21,700
महंगाई भत्ता (DA)9,114 (लगभग 42%)
HRA (मकान किराया भत्ता)1,736 – 5,208 (पोस्टिंग पर निर्भर)
यात्रा भत्ता (TA)1,224 – 3,600
अन्य भत्तेजोखिम, वर्दी व विशेष भत्ते
कुल इन-हैंड सैलरी30,000 – 35,000 प्रति माह

नोट: महंगाई भत्ता समय-समय पर संशोधित होता है और HRA पोस्टिंग लोकेशन के हिसाब से अलग होता है।

इसे भी पढ़ें- टॉप 10 PG मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? NEET PG 2025 के बाद MD-MS लिए ये हैं Best ऑप्शन

SSC GD Salary 2025 in Hindi: मिलने वाले लाभ

एसएससी जीडी कांस्टेबल (SSC GD Salary 2025 in Hindi) को सिर्फ सैलरी ही नहीं, बल्कि कई अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं:

  • सरकारी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा सुविधा
  • पेंशन योजना (NPS के तहत)
  • सरकारी क्वार्टर या HRA भत्ता
  • बीमा और प्रोविडेंट फंड का लाभ
  • वर्दी भत्ता और जोखिम भत्ता.

SSC GD Salary 2025 in Hindi: जाॅब प्रोफाइल

एसएससी जीडी कांस्टेबल को BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, NIA, SSF और असम राइफल्स जैसी सेनाओं में नियुक्त किया जाता है। इनके मुख्य कार्य इस प्रकार हैं:

  • देश की सीमाओं की रक्षा करना
  • भीड़भाड़ वाले इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखना
  • वीआईपी सुरक्षा प्रदान करना
  • आपदा और आतंक जैसी परिस्थितियों में राहत कार्य करना.

इसे भी पढ़ें- UGC ने ODL और Online Programmes की एडमिशन डेट बढ़ाई, अब इस तक दिन करें Apply