सरकारी बीमा कंपनी में नौकरी पाने का मौका, सैलरी 85000 से ज्यादा

Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. सरकारी बीमा कंपनी ओरिएंटल बीमा कंपनी लिमिटेड (OICL) की तरफ से एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेसन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 300 पदों पर भर्तियां होंगी.

By Ravi Mallick | December 8, 2025 5:27 PM

Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बढ़िया अवसर सामने आया है. ओरिएंटल बीमा कंपनी लिमिटेड यानी OICL ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 300 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अगर आप ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हैं और एक स्थिर सरकारी करियर की तलाश में हैं, तो ये मौका आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.

OICL ने साल 2025 के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) के पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और कैंडिडेट्स 18 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुल 300 पदों पर भर्तियां होनी हैं और इसमें देशभर के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

Sarkari Naukri 2025: OICL की वैकेंसी में कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले orientalinsurance.org.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें.
  • अब OICL Administrative Officer Recruitment 2025 लिंक चुनें.
  • अब रजिस्ट्रेशन पेज पर अपनी बेसिक डिटेल्स भरकर रजिस्टर करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और पूरा आवेदन फॉर्म भरें.
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन पे करें.
  • सबमिट करने से पहले फॉर्म को एक बार अच्छे से चेक करें और फिर सबमिट कर दें.
  • अंत में फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर लें.

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. साथ ही, कैंडिडेट की उम्र 21 साल से कम नहीं और 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

कितनी होगी सैलरी?

OICL में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद पर काम करने वाले कैंडिडेट्स को काफी अच्छी सैलरी मिलती है. बेसिक पे 50,925 रुपये से शुरू होकर 96,765 रुपये तक जाता है. औसतन हर महीने लगभग 85,000 रुपये तक सैलरी मिलने की संभावना रहती है. इसके साथ ही मेडिकल, लीव ट्रैवल अलाउंस, इंश्योरेंस और अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं.

यह भी पढ़ें: झारखंड को मिले सिर्फ 8 IAS, हजारीबाग की बेटी को मिला होम कैडर