प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका, इस तारीख तक करें आवेदन
RPSC Assistant Professor Vacancy: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. RPSC ने भर्ती को लेकर नियमों में बदलाव किया है. इसके बाद अब सभी कैंडिडेट्स को फिर से आवेदन करना होगा.
RPSC Assistant Professor Vacancy: राजस्थान में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर 2025 है.
नियमों में किया गया बदलाव
RPSC की ओर से नियमों में बदलाव के बाद पूर्व की वैकेंसी को रद्द कर दिया गया था और अब नई वैकेंसी जारी की गई है. पदों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. नए अभ्यर्थी को नए सिरे से आवेदन करना होगा. आयोग ने सेवा नियमों में बदलाव किया है. हालांकि, पदों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
कार्मिक विभाग के नए नियमों के मुताबिक, अभ्यर्थियों को प्रत्येक पेपर में कम से कम 36 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होगा. साथ ही, कुल मिलाकर न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है. यह प्रावधान सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों पर लागू होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में पांच प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी.
RPSC Assistant Professor Vacancy Age Limit:आयु सीमा
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स आयु सीमा देख लें. आवेदन करने वाले की उम्र एक जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 और अधिकतम वर्ष से कम होनी चाहिए.
RPSC Assistant Professor Vacancy Application Fees: आवेदन शुल्क
- जनरल/OBC (क्रीमी लेयर)/EWS उम्मीदवारों के लिए: 600
- SC/ST/OBC (नॉन-क्रीमी लेयर)/EWS/दिव्यांग/सहरिया जनजाति के लिए: 400
अगर कोई उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहता है तो वह 500 का शुल्क जमा कर ऑनलाइन सुधार कर सकता है.
नए सिरे से करना होगा आवेदन
इस भर्ती में आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि सभी अभ्यर्थियों को नए नियमों के अनुसार आवेदन करना होगा. पहले किए गए आवेदन अब मान्य नहीं होंगे. उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि तक आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा.
RPSC Assistant Professor Vacancy Selection Process: चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा
- इंटरव्यू
यह भी पढ़ें- एम्स में प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक
