अक्टूबर में सरकारी नौकरियों की बहार, रेलवे SSC समेत 15 बड़ी परीक्षाएं, देखें कैलेंडर

October 2025 Exam Calendar: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अक्टूबर का महीना बेहद खास होने वाला है. सितंबर का महीना खत्म हो रहा है और अब अक्टूबर का महीना प्रतियोगी परीक्षाओं का भंडार लेकर आ रहा है. इस महीने में रेलवे, SSC, RPSC, LIC समेत 15 बड़ी परीक्षाएं होने वाली हैं. आइए इन सबका शेड्यूल चेक करते हैं.

By Ravi Mallick | September 30, 2025 12:18 PM

October 2025 Exam Calendar: देशभर में विभिन्न संस्थानों और आयोगों द्वारा अक्टूबर 2025 में कई महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. उम्मीदवारों को समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना और परीक्षा की तिथियों पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है. यहां 15 प्रमुख परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी (October 2025 Exam Calendar) दी जा रही है.

SIDBI Grade A & B Recruitment 2025

स्मॉल इंडस्ट्रिज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) की तरफ से ग्रेड A और B भर्ती 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार ibpsonline.ibps.in से कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण यानी ऑनलाइन परीक्षा 4 अक्टूबर 2025 को होगी. इस परीक्षा में बैंकिंग सेक्टर से जुड़े विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे.

LIC AAO Notification 2025

एलआईसी AAO भर्ती 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है. यह परीक्षा 3 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा बीमा क्षेत्र में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए शानदार अवसर है.

MGVCL JE Recruitment 2025

मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (MGVCL) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती की टियर-2 परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. यह परीक्षा 7 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी. इसमें तकनीकी और विषयगत ज्ञान की जांच की जाएगी. इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए यह परीक्षा करियर बनाने का मौका है.

Odisha RI 2025

ओडिशा RI परीक्षा 2025 की नई तारीख OSSSC की वेबसाइट osssc.gov.in पर घोषित की गई है. परीक्षा अब 8 अक्टूबर 2025 से सीबीआरई मोड में आयोजित होगी. यह भर्ती विशेष रूप से राजस्व निरीक्षक पदों के लिए है. अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान और प्रशासनिक विषयों पर ध्यान केंद्रित करना होगा.

OSSSC ICDS Supervisor Recruitment 2024

OSSSC ICDS सुपरवाइजर परीक्षा 8 अक्टूबर से नवंबर 2025 के तीसरे सप्ताह तक आयोजित की जाएगी. यह भर्ती महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी है. पर्यवेक्षक पद पर चयनित उम्मीदवारों को आंगनबाड़ी और योजनाओं की देखरेख की जिम्मेदारी दी जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- osssc.gov.in विजिट करें.

Odisha Police SI Recruitment 2025

ओडिशा पुलिस SI भर्ती परीक्षा 4 और 5 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी. इसके लिए प्रोविजनल हॉल टिकट जारी कर दिए गए हैं. इस भर्ती के तहत कुल 933 पदों पर चयन किया जाएगा. उम्मीदवारों को शारीरिक और लिखित परीक्षा दोनों में सफलता प्राप्त करनी होगी.

Odisha ARI Recruitment 2025

OSSSC ने सहायक राजस्व निरीक्षक परीक्षा 2025 के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 8 अक्टूबर से नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में प्रशासनिक और स्थानीय शासन से जुड़े विषय पूछे जाएंगे. अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा करियर बनाने का अवसर है.

Patna High Court District Judge Recruitment 2025

पटना हाई कोर्ट जिला न्यायाधीश भर्ती की मुख्य परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को होगी. यह परीक्षा वर्ष 2023-24 के लिए 10% कोटे के अंतर्गत आयोजित की जा रही है. इसमें लॉ ग्रेजुएट्स और अनुभवी उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को उच्च न्यायिक सेवाओं में अवसर मिलेगा.

RPSC AAO Recruitment 2025

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने AAO भर्ती परीक्षा की तिथि 13 अक्टूबर 2025 घोषित की है. इसमें कुल 125 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. B.Sc. डिग्री धारक उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पात्र हैं. यह भर्ती कृषि क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए है.

MP TET Varg 3 Exam 2025

MPTET वर्ग 3 परीक्षा 9 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी. यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. इसमें प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को बाल विकास, शिक्षण विधि और विषयगत ज्ञान पर ध्यान देना होगा. शिक्षा क्षेत्र में नौकरी चाहने वालों के लिए यह बड़ा मौका है.

October 2025 Exam Calendar: अक्टूबर में होने वाली परीक्षाएं

तिथिपरीक्षा का नाम
3 अक्टूबर 2025LIC AAO Preliminary Exam 2025
4 अक्टूबर 2025SIDBI Grade A & B Exam 2025
4-5 अक्टूबर 2025Odisha Police SI Exam 2025
4, 5 और 11 अक्टूबर 2025IBPS Clerk Exam 2025 (Prelims)
7 अक्टूबर 2025MGVCL JE Tier-2 Exam 2025
8 अक्टूबर 2025 सेOdisha RI Exam 2025
8 अक्टूबर – नवंबर 2025 (तीसरा सप्ताह)OSSSC ICDS Supervisor Exam 2024
8 अक्टूबर – नवंबर 2025 (तीसरा सप्ताह)Odisha ARI Exam 2025
9 अक्टूबर 2025MP TET Varg 3 Exam 2025
12 अक्टूबर 2025Patna High Court District Judge Exam 2025
12 अक्टूबर 2025UPPSC PCS Prelims Exam 2025
13 अक्टूबर 2025RPSC AAO Exam 2025
अक्टूबर 2025SSC JE Exam 2025
अक्टूबर 2025SSC Stenographer Exam 2025
21 अक्टूबर – 27 नवंबर 2025RRB NTPC Recruitment 2025

SSC JE 2025 Exam

SSC ने जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए कुल 1731 पदों की घोषणा की है. परीक्षा की तिथियां आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध हैं. यह परीक्षा इंजीनियरिंग शाखाओं जैसे मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल से संबंधित होगी. इंजीनियरिंग छात्रों के लिए यह सबसे लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक है.

SSC Stenographer Exam Date 2025

SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा 2025 की आंसर की अब जारी कर दी गई है. यह परीक्षा उम्मीदवारों की शॉर्टहैंड और टाइपिंग कौशल की जांच करती है. अभ्यर्थियों को भाषा और स्पीड दोनों में दक्ष होना आवश्यक है. सरकारी विभागों में स्टेनोग्राफर पद के लिए यह परीक्षा प्रमुख है.

IBPS Clerk 2025

IBPS क्लर्क भर्ती परीक्षा का पहला चरण 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगा. बैंकिंग सेक्टर में प्रवेश पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह महत्वपूर्ण परीक्षा है. इसमें रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश भाषा से प्रश्न पूछे जाते हैं.

RRB NTPC 2025 Recruitment

RRB NTPC भर्ती 2025 में कुल 8850 पदों की घोषणा की गई है. उम्मीदवार 21 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें 3050 पद ग्रेजुएट्स के लिए और 5800 पद गैर-तकनीकी श्रेणी में हैं. रेलवे में नौकरी चाहने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है.

UPPSC PCS Exam 2025

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने अपने वार्षिक कैलेंडर के अनुसार यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. यह परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और परीक्षा पैटर्न की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 574 Teacher की पोस्ट पर Job, फटाफट कर दें आवेदन, इस दिन होगी परीक्षा