70000 Per Month Salary, NABARD ने निकाली शानदार वैकेंसी, ऐसे करें Apply
NABARD Vacancy 2026: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने Young Professional Programme 2025-26 के तहत वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आइए, जानते हैं कि क्या है ये भर्ती और इसके लिए योग्यता क्या है.
NABARD Vacancy 2026: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने Young Professional Programme 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह प्रोग्राम युवाओं को कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़े बड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स, पॉलिसी रिसर्च और प्लानिंग से जुड़ने का मौका देगा. दिलचस्प बात ये है कि इस वैकेंसी के तहत चुनने गए कैंडिडेट्स को सैलरी भी शानदार मिलेगी. ऐसे में अगर आप भी अप्लाई करना चाहते हैं तो लास्ट डेट, योग्यता और अन्य डिटेल देख लें.
NABARD Vacancy Last Date: आवेदन की तारीख
- आवेदन शुरू: 26 दिसंबर 2025
- लास्ट डेट: 12 जनवरी 2026
NABARD Vacancy: वैकेंसी डिटेल्स
नाबार्ड की इस वैकेंसी के तहत पोस्टिंग नाबार्ड के हेड ऑफिस मुबंई या फिर भारत के किसी भी कोने में रीजनल ऑफिस में हो सकती है. इस भर्ती के जरिए कुल 44 पद भरे जाएंगे. यहां देखें डिटेल
- Climate Action
- Data Science
- Cyber Security
- Public Relations
- Other Technology And Strategy Based Department
NABARD Vacancy Eligibility: आयु सीमा और योग्यता
आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की आयु सीमा 1 नवंबर 2025 को 21 से 30 साल के बीच
होनी चाहिए. उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए. वहीं विभिन्न पोस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है.
NABARD Vacancy Salary: सैलरी कितनी मिलेगी?
नाबार्ड की ये भर्ती 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड काम है. परफॉर्मेंस के अनुसार, इसे 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है. इस भर्ती के लिए चुने गए कैंडिडेट्स को स्टाइपेंड के तौर पर हर महीने 70,000 रुपये के करीब सैलरी मिलेगी.
NABARD Vacancy Selection Process: चयन प्रक्रिया कैसे होगी?
चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल होंगे, जिसमें पहला चरण स्क्रूटनी है. एजुकेशनल परफॉर्मेंस, वर्क एक्सपीरियंस, प्रोफाइल के अनुसार कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. वहीं दूसरे चरण में इंटरव्यू और प्रेजेंटेशन शामिल है. सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स के पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए और उनका मेडिकल फिटनेस भी जरूरी है.
NABARD Vacancy How To Apply: आवेदन कैसे करें?
- NABARD की वेबसाइट nabard.org पर जाएं.
- Young Professional Programme लिंक पर क्लिक करें
- अब फॉर्म भरें
- डॉक्यूमेंट अपलोड करें
- ऑनलाइन फीस जमा करें
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका स्क्रीनशॉट सेव कर लें
यह भी पढ़ें- 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, 56900 रुपये होगी सैलरी
