MPSC Recruitment 2025: क्लर्क, इंडस्ट्री इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर वैकेंसी, सैलरी होगी 1 लाख से ज्यादा

MPSC Recruitment 2025: महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) की तरफ से क्लर्क, टाइपिस्ट और इंडस्ट्री इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 938 पदों पर भर्तियां होंगी.

By Ravi Mallick | October 12, 2025 1:54 PM

MPSC Recruitment 2025: महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर आया है. महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) की ओर से क्लर्क, टाइपिस्ट, टैक्स असिस्टेंट और इंडस्ट्री इंस्पेक्टर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 938 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाना होगा.

MPSC Recruitment 2025: किन पदों पर होगी भर्तियां?

इस भर्ती में कुल 938 रिक्तियां हैं जिनमें क्लर्क टाइपिस्ट के 852 पद, टैक्स असिस्टेंट के 73 पद, इंडस्ट्री इंस्पेक्टर के 9 पद और टेक्निकल असिस्टेंट के 4 पद शामिल हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

वहीं इंडस्ट्री इंस्पेक्टर के पद के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना आवश्यक है. पात्रता से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक विज्ञापन पढ़ना चाहिए ताकि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अनुभव की सही जानकारी मिल सके.

सैलरी डिटेल्स

इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतनमान दिया जाएगा. इंडस्ट्री इंस्पेक्टर के पद के लिए वेतन 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये प्रति माह रहेगा. वहीं टेक्निकल असिस्टेंट को 29,200 से 92,300 रुपये, टैक्स असिस्टेंट को 25,500 से 81,100 रुपये और क्लर्क टाइपिस्ट को 19,900 से 63,200 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी.

MPSC Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Online Application” सेक्शन पर क्लिक करें.
  • अब MPSC Recruitment 2025 Notification लिंक को ओपन करें.
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें.
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें – फोटो, सिग्नेचर और शैक्षणिक प्रमाणपत्र.
  • एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें (श्रेणी के अनुसार निर्धारित).
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें.

MPSC Recruitment 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

सेलेक्शन प्रोसेस

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी बाद में महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति महाराष्ट्र राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए वैकेंसी