सरकारी विभागों में ग्रुप 2 और 3 में बंपर वैकेंसी, सैलरी होगी 70000
MPESB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की तरफ से सरकारी विभागों में ग्रुप 2 और ग्रुप 3 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 454 खाली पदों पर भर्तियां होंगी.
MPESB Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की ओर से निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू हुई है. इसमें कुल 454 खाली पदों पर भर्तियां होंगी. इस वैकेंसी के माध्यम से मध्य प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप 2 और ग्रुप 3 पदों पर भर्तियां होने वाली है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वो ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
MPESB की इस भर्ती में विभिन्न विभागों में ग्रुप 2 और ग्रुप 3 के पद शामिल हैं. कुल 454 पदों में से 146 पद जनरल कैटेगरी के लिए, 29 EWS, 58 SC, 69 ST और 152 पद EBC वर्ग के लिए रखे गए हैं. ये भर्ती राज्य के अलग-अलग सरकारी दफ्तरों में की जाएगी.
MPESB Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन?
- इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जाना होगा.
- अब “Latest Recruitment” सेक्शन में जाकर Group 2 & Group 3 Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 12 नवंबर 2025 तक चलेगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आखिरी तारीख से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि सर्वर की दिक्कत या किसी अन्य परेशानी से बचा जा सके.
MPESB Group 2 and 3 Vacancy Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
सेलेक्शन और सैलरी डिटेल्स
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. जो कैंडिडेट्स फाइनल सिलेक्शन लिस्ट में शामिल होंगे उन्हें संबंधित विभाग में नियुक्त किया जाएगा. खास बात ये है कि JE जैसे तकनीकी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35,000 से 70,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी, जो पद और अनुभव के अनुसार तय होगी.
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर (JE) समेत कई पद शामिल हैं. JE पदों के लिए उम्मीदवार के पास बीई या बीटेक की डिग्री होना जरूरी है. वहीं अन्य पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं तय की गई हैं. चयनित उम्मीदवारों को अनुभव और पद के आधार पर 35,000 से 70,000 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बारहवीं पास के लिए बिहार में स्टेनोग्राफर के 432 पद
