7500 पदों पर पुलिस की भर्ती, Apply करने के लिए आज आखिरी मौका
Madhya Pradesh Police Recruitment: मध्य प्रदेश कर्मचारी बोर्ड (MPESB) की ओर से पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 7500 पदों पर भर्ती निकाली गई है. आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर 2025 है. इस भर्ती के जरिए कांस्टेबल ही नहीं बल्कि सब-इंस्पेक्टर (SI), सूबेदार, स्टेनो और सहायक उपनिरीक्षक (ASI) जैसे पदों पर भी नियुक्ति होगी. देखें डिटेल.
Madhya Pradesh Police Recruitment: पुलिस की नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए काम की खबर है. मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के तहत हाल ही में एक भर्ती निकाली गई थी. इस भर्ती के तहत 7000 से अधिक पदों पर नियुक्ति होगी और आवेदन करने के लिए आज आखिरी मौका है. ये मौका आपके हाथ से न निकल जाए, इसलिए जल्द-से-जल्द आवेदन कर लें. अप्लाई करने से पहले सभी डिटेल देखें.
मध्य प्रदेश कर्मचारी बोर्ड (MPESB) की ओर से पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 7500 पदों पर भर्ती निकाली गई है. MPESB की इस भर्ती के लिए 15 सितंबर 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. वहीं आज यानी कि 29 सितंबर 2025 को अप्लाई करने की अंतिम तारीख है.
Madhya Pradesh Police Recruitment Post Details: पदों का विवरण
इस भर्ती के जरिए कांस्टेबल ही नहीं बल्कि सब-इंस्पेक्टर (SI), सूबेदार, स्टेनो और सहायक उपनिरीक्षक (ASI) जैसे पदों पर भी नियुक्ति होगी. लिखित परीक्षा का आयोजन 31 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा.
Madhya Pradesh Police Recruitment Eligibility: शैक्षणिक योग्यता
सामान्य कैंडिडेट्स के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं पास (मान्यता प्राप्त बोर्ड से) है. वहीं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 8वीं पास भी योग्य हैं.
Madhya Pradesh Police Recruitment Age Limit: आयु सीमा
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 33 वर्ष (आरक्षित वर्ग को छूट)
- आयुसीमा की गणना 29 सितंबर 2025 के आधार पर की जाएगी.
Madhya Pradesh Police Recruitment Steps To Apply: ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
- लॉगिन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- फीस जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करें.
- एप्लीकेशन डाउनलोड कर प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें- यूपीएससी NDA परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार, upsc.gov.in पर इस Steps की मदद से देखें
