50 की उम्र में भी मौका! यहां मिल रही है 1 Lakh Per Month की Salary वाली सरकारी नौकरी
IIT Vacancy: आईआईटी में वैकेंसी निकली है और अगर आप इससे संबंधित योग्यता को पूरा करते हैं तो इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए Teaching और Non Teaching Staff के कई पोस्ट पर भर्ती होगी. 17 नवंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले सभी डिटेल देखें.
IIT Vacancy: हर युवा का सपना होता है कि वे आईआईटी जैसे संस्थान में पढ़ाई करे. लेकिन अगर सोचिए आपको इससे भी एक सीढ़ी बढ़कर ऑफर मिले, मतलब आईआईटी का फैकल्टी बनने का मौका, तो क्या आप इसे ऐसे ही जाने देंगे. जी हां, आईआईटी में वैकेंसी निकली है और अगर आप इससे संबंधित योग्यता को पूरा करते हैं तो इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गांधीनगर ने देशभर के युवाओं से टीचिंग और नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. आइए, जानते हैं ये किस तरह की भर्ती है और इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको किन शर्तों को पूरा करना होगा.
IIT Gandhinagar Vacancy Post Details: किन पोस्ट पर निकली वैकेंसी?
IIT Gandhinagar ने लाइब्रेरियन, इंजीनियर, टेक्निकल, जूनियर असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के जरिए केवल 36 पोस्ट पर नियुक्ति होगी. यहां देखें आईआईटी गांधीनगर ने किन पदों पर कितनी भर्ती निकाली है-
| पद का नाम | रिक्तियों की संख्या |
|---|---|
| सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर | 01 |
| डिप्टी लाइब्रेरियन | 01 |
| डिप्टी रजिस्ट्रार | 01 |
| असिस्टेंट रजिस्ट्रार | 02 |
| जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल) | 02 |
| जूनियर सुपरिंटेंडेंट | 04 |
| जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर | 02 |
| असिस्टेंट स्टाफ नर्स | 01 |
| जूनियर असिस्टेंट | 11 |
| जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट | 04 |
| जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट | 07 |
IIT Vacancy Last Date: कब तक कर सकते हैं अप्लाई?
आईआईटी गांधीनगर की इस भर्ती (IIT Gandhinagar Vacancy Last Date) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख (Last Date) 17 नवंबर 2025 है.
IIT Vacancy Eligibility: शैक्षणिक योग्यता
आईआईटी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. असिस्टेंट पद के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास बीटेक डिग्री होनी चाहिए. वहीं टेक्निकल पोस्ट के लिए डिप्लोमा डिग्री की आवश्यकता है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
IIT Vacancy Details: यहां देखें अन्य डिटेल्स
इस भर्ती के लिए अधिकतम 50 वर्ष की आयु वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. अलग-अलग पोस्ट के लिए सेलेक्शन प्रोसेस अलग-अलग है. किसी के लिए लिखित परीक्षा तो किसी के लिए इंटरव्यू है. दिलचस्प बात ये है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
IIT Vacancy Salary: क्या होगी सैलरी?
पोस्ट के अनुसार, सैलरी अलग-अलग है. विभिन्न पोस्ट के अनुसार, 78,800 रुपये से लेकर 1,23,100 रुपये प्रति महीने की सैलरी हो सकती है.
IIT Vacancy Steps To Apply: कैसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले iitgn.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर करियर ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां जाकर नोटिफिकेशन वाली लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें.
- अंत में कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.
यह भी पढ़ें- नेट स्कोर की मदद से इन 5 सेक्टर में बनाएं करियर, हर महीने होगी लाखों में कमाई
