इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का मौका, सैलरी होगी 1 लाख से ज्यादा, तुरंत करें अप्लाई
IB ACIO Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर हे युवाओं के लिए काम की खबर है. गृह मंत्रालय की तरफ से इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB ACIO) के पदों प भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को वेबसाइट- mha.gov.in पर जाना होगा.
IB ACIO Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और देश की सुरक्षा एजेंसी में काम करने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आया है. गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) के 258 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती तकनीकी पदों के लिए की जा रही है, और आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 258 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. यह पद Assistant Central Intelligence Officer (ACIO) Grade II/Technical के लिए हैं. आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 16 नवंबर 2025 तक का समय है.
IB ACIO Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “IB ACIO Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अब “Apply Online” विकल्प चुनें और नया रजिस्ट्रेशन करें.
- मांगी गई जानकारी जैसे नाम, ईमेल, GATE स्कोर आदि भरें.
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें.
- सभी जानकारी जांचने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए संभाल कर रखें.
IB ACIO Recruitment 2025 Notification यहां चेक करें.
कौन कर सकता है आवेदन?
IB ACIO तकनीकी पदों के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास GATE Score होना अनिवार्य है. बिना GATE स्कोर वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे.
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी. चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन GATE स्कोर और इंटरव्यू प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
सैलरी डिटेल्स
इंटेलिजेंस ब्यूरो में इस पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को लेवल 7 के तहत सैलरी मिलेगी. इसमें सैलरी 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक होगी. इसके अलावा कई सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा. ऑफिशियल नोटिफिकेशन में वैकेंसी की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: झारखंड में जेल वार्डन की बंपर वैकेंसी, इस दिन से भरें ऑनलाइन फॉर्म
